Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

नये कप्तान के साथ पूरे होंगे RCB के अरमान? बेंगलुरु को चैंपियन बना सकती है ये प्लेइंग-11

रिपोर्ट टाइम्स।

इंडियन प्रीमियर लीग का एक नया सीजन फिर से आ गया है. एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन अपने ट्रॉफी के इंतजार के खत्म होने की उम्मीद करेंगे. हर बार की तरह एक बार फिर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु को जुझारू फैन अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचेंगे और इस बार भी उम्मीद यही होगी कि अपने घर को ये टीम किला बना सके, जिसमें वो हमेशा से नाकाम रही है. इस बार टीम एक नए कप्तान, रजत पाटीदार के नेतृत्व में अपना अभियान शुरू करेगी. मगर नए कप्तान रजत किस प्लेइंग-11 पर भरोसा जताएंगे, ये जानना जरूरी है क्योंकि टीम कुछ मोर्चों पर सही नजर आ रही है लेकिन फिर भी कुछ कमजोर दिखती है.

पाटीदार ने पहना कांटों का ताज

RCB ने पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. टीम चौथे स्थान पर रही थी और फिर एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी. इस सीजन के लिए टीम ने अपनी लीडरशिप में बदलाव किया और पिछले 3 में से 2 सीजन में प्लेऑफ तक ले जाने वाले कप्तान फाफ डुप्लेसी को रिलीज किया और रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है. पाटीदार ने पिछले 3 सीजन में अपनी विस्फोटक बैटिंग से इस टीम में खास जगह बनाई और अब वो टीम के कप्तान भी हैं. मगर RCB के पिछले हर कप्तान की तरह उनके लिए भी ये कांटों के ताज जैसा ही है, जिसे सफलता की दरकार है लेकिन उससे ज्यादा आलोचनाओं की बौछार है.

नए खिलाड़ी भर पाएंगे पुरानों की जगह?

बेंगलुरु इस बार टूर्नामेंट के पहले मैच से ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में उसका सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. वहीं लीग स्टेज में उसका आखिरी मैच भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही होगा लेकिन 17 मई को होने वाला वो मुकाबला चिन्नास्वामी में खेला जाएगा. बेंगलुरु ने इस बार डुप्लेसी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. इनके बदले लियम लिविंगस्टन और भुवनेश्वर जैसे सितारों को चुना है.

बैटिंग में उम्मीद, स्पिन में कमजोरी

बैटिंग में फिर भी ये टीम बेहतर नजर आती है क्योंकि विराट कोहली, फिल सॉल्ट, पाटीदार, लिविंगस्टन और विकेटकीपर-फिनिशर के रूप में जितेश शर्मा की मौजूदगी मजबूती देती है. मगर देवदत्त पडिक्कल, जैकब बैथल और टिम डेविड में से किसे चुना जाता है और वो कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. टीम के लिए हालांकि सबसे बड़ी चुनौती स्पिन डिपार्टमेंट है, जिसमें कोई बेहतरीन विकेटटेकर नहीं नजर आता. अपने पहले सीजन में सुयश शर्मा ने जरूर प्रभावित किया लेकिन इसके बाद से ही वो बेअसर रहे हैं. उनके अलावा स्वप्निल सिंह और क्रुणाल पंड्या जैसे चेहरे हैं लेकिन ये भी लगातार विकेट ले पाएंगे, कहना मुश्किल है.

 

RCB की संभावित प्लेइंग-11

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल/टिम डेविड, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा. (रसिख सलाम डार- इम्पैक्ट सब)

Related posts

संयुक्त किसान मोर्चा का दूसरे दिन भी धरना, नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप, वसूली बंद नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

Report Times

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा एक्शन, पीटीआई भर्ती परीक्षा में चयनित 61 अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द

Report Times

डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैम्प 140 प्रकरण की सुनवाई, अधिकतर मामले चैक बाउंस के

Report Times

Leave a Comment