Report Times
latestOtherकरियरखेलजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

आईएसएल में एक करोड़ में ब‍िका राजस्‍थान का ये ख‍िलाड़ी, ईस्ट बंगाल से फुटबॉल खेलेंगे मार्तंड रैना

REPORT TIMES : राजस्‍थान यूनाइटेड एफसी के मार्तंड रैना को एक करोड़ रुपए तीन साल के ल‍िए आईएसएल की द‍िग्‍गज टीम ईस्‍ट बंगाल ने साइन क‍िया है. मार्तंड ईस्‍ट बंगाल से खेलने वाले राजस्‍थान के पहले फुटबॉलर हैं. उन्हें तीन साल के ल‍िए साइन क‍िया गया है. अब राजस्‍थान यूनाइटेड एफसी से ट्रांसफर होकर वे अब ईस्‍ट बंगाल के ल‍िए खेलेंगे.

 

फुटबॉल रेवोल्‍यूशन की शुरुआत है

सेंट जेव‍ियर्स से पढ़े मार्तंड ने आरयूएफसी से खेलते हुए अपने हुनर को फुटबॉल की दुन‍िया के सामने रखा है. यही वजह रही क‍ि उन्हें इतना बड़ी धनराश‍ि में साइन क‍िया गया. म‍िड फील्ड के मास्‍टरइस युवा फुटबॉल आरयूएफसी के स‍िस्टम से परवान चढ़ी. आरयूएफसी के चेयरमैन केके टाक ने मीड‍िया से कहा क‍ि यह स‍िर्फ एक ट्रांसफर नहीं है, बल्‍क‍ि राजस्‍थान में फुटबॉल रेवोल्‍यूशन की शुरुआत है. मार्तंड राजस्थान के उभरते फुटबॉलर्स के लिए एक संदेश है कि कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से आईएसएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का सपना भी पूरा किया जा सकता है.

आरयूएफसी को 30 लाख रुपए म‍िले

मार्तंड के ट्रांसफर से आरयूएफसी को 30 लाख रुपए म‍िले हैं. आरयूएफसी के डायरेक्‍टर कमल स‍िंह सरोहा ने कहा, “मार्तंड का ट्रांसफर राजस्‍थान फुटबॉल के ल‍िए लैंडमार्क मूमेंट है. मैं खुद कॉलेज में मार्तंड के साथ खेला हूं. एक तरह से मैंने ही मार्तंड को आरयूएफसी से जोड़ा था. उसने आरयूएफसी में रहते हुए भी अपने खेल से सबका दिल जीता है, भविष्य में फुटबॉल की दुनिया में नाम कमाए यही दुआएं हैं.”

मार्तंड ने कहा क‍ि मैं बंगाल फुटबॉल के ल‍िए नया नहीं हूं. पहले

अदामास यूनाइटेड से खेल चुका हूं. यह मेरे ल‍िए बहुत बड़ा अवसर है. अपना बेस्ट दे सकूं और क्लब की जीत में अहम योगदान दे सकूं यहीं ख्वाहिश है.

Related posts

राजस्थान : प्रदेश में 60 खनन क्षेत्रों में बजरी खनन को पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति जारी

Report Times

खेतङी रोड़ स्थित लाल चौक पर अखिल भारतीय किसान सभा ने स्थापना दिवस मनाया

Report Times

सरकारी अस्पताल में नर्स कर रहीं दारू पार्टी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Report Times

Leave a Comment