REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में लंबे समय बाद स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण जताने के लिए अभियान की शुरुआत हो गई। एसडीएम संदीप चौधरी के निर्देश पर ई ओ जुबेर खान की अगुवाई में दुकानों पर लगी टीन शेड, नीचे नालों पर किए अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाए जा रहे है। हालांकि दुकानदार भी इस अभियान की पूर्व सूचना होने पर खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुटे थे। अब आगे बनाई हुई सीढ़ियों को भी जेसीबी से तोड़ा जा रहा है। अभियान को लेकर दुकानदारों में हड़कंप भी मचा हुआ है।

अतिक्रमण के दायरे में आ रहे सामान को नगरपालिका के ट्रेक्टर ट्राली में डलवाया जा रहा है। सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाया जाएगा और बार बार अतिक्रमण करने पर दुकानों को सीज की जाएगी। इस दौरान मौके पर ईओ जुबेर खान के अलावा जेईएन नवीन सैनी, एस आई नरेंद्र सिंह, विनोद जमादार, राजेंद्र प्रसाद, कमलेश योगी, कपिल कटेवा काशी, रामनिवास सैनी सहित काफी संख्या में नगरपालिका कार्मिक और लोग मौजूद रहे।
Advertisement