Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

सोशल मीडिया महिला इन्फ्लुएंसर कर रही थी नशे का कारोबार, राजस्थान से गुजरात तक ड्रग्स की डील और सप्लाई

REPORT TIMES : हाल ही में एक सेना का जवान ड्रग्स तस्करी को लेकर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. सेना से भगोड़ा घोषित किया गया जवान अपनी प्रेमिका के साथ ड्रग्स तस्करी का काम कर रहा था. पैसों के लालच में अपराध के रास्ते पर चलने वाले इस जवान को उसकी प्रेमिका और एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया. यह तीनों बाड़मेर जिले से ताल्लुक रखते हैं. वहीं अब बाड़मेर से ही एक और मामला सामने आया है. बाड़मेर की हने वाली महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार की गई है. यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पैसों के लालच में आकर ही बाड़मेर से एमडी ड्रग लेकर रोडवेज बस के जरिए गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई कर रही थी. वहीं जालोर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

एक ट्रिप ड्रग्स सप्लाई के 10 हजार रुपये

जानकारी के अनुसार जालोर जिले के चितलवाना थाना पुलिस ने बाड़मेर पुलिस के इनपुट पर रोडवेज बस को रोक कर महिला भंवरी उर्फ भाविका की तलाशी ली तो उसके बैग से दो अलग-अलग पैकेट में 152 ग्राम एमडी बरामद हुई. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में भाविका ने बताया कि कुछ समय पहले वह चनणी नामक महिला के संपर्क में आई थी जिसने उसे  एक ट्रिप ड्रग सप्लाई के 10000 रुपये का लालच दिया. वह बाड़मेर से पिछले 1 साल से लगातार गुजरात नशे की खेप सप्लाई कर रही थी. बाड़मेर पुलिस को जब इस महिला के ड्रग सप्लाई की खबर मिली तो गांधव के पास नाकाबंदी करवाई.

लेकिन उससे पहले ही रोडवेज बस निकल चुकी थी. जिसके बाद बाड़मेर पुलिस ने चितलवाना थाना पुलिस को सूचना दी और चितलवाना थाना पुलिस ने रोडवेज बस को रुकवा का तलाशी लेकर भाविक का उर्फ भंवरी को गिरफ्तार किया है. भंवरी बाड़मेर के महाबार गांव की रहने वाली हैं. भवरी का पति गुजरात में ठेकेदारी करता है इसलिए उसने गुजरात में ड्रग सप्लाई का रास्ता चुना ताकि किसी को तस्करी की भनक नहीं लगे.

 

भंवरी के 87 हजार फॉलोअर्स

एनडीटीवी ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. भंवरी को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसे इंस्टाग्राम पर 82 हजार फॉलोअर्स थे. लेकिन 24 घंटे में यह फॉलो और बढ़कर 87000 के पार पहुंच गए हैं और जिस तरीके से युवा ड्रग सप्लाई करने वाले लोगों को रोल मॉडल के रूप में फॉलो कर रहे हैं.

Related posts

खेतड़ी : जिला कलक्टर ने किया खेतड़ी उप कारागृह निरीक्षण

Report Times

बच्चों का राशन तक खा गई गहलोत सरकार, गांधीवादी लोगों ने भ्रष्टाचार के तोड़े सारे रिकॉर्ड- BJP अध्यक्ष सीपी जोशी

Report Times

राजस्थान में नदी-नाले उफान पर, 3500 लोगों को किया रेस्क्यू, तीन जिलों में स्कूल बंद

Report Times

Leave a Comment