Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरलस्पेशल

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौटे, 18 दिन गुजारने के बाद यान धरती पर आया, 17 अगस्त को आएंगे भारत

REPORT TIMES : भारत के दूसरे अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से धरती पर लौट आए हैं. अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान ग्रुप कैप्टन शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लौटा. यान ने भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर कैलिफ़ोर्निया में प्रशांत महासागर में लैंड किया. इसके लगभग 50 मिनट बाद शुभांशु को यान से निकाला गया. यान की वापसी के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 17 अगस्त को भारत लौटेंगे.

शुभांशु शुक्ला ने 25 जून को नया इतिहास रचा था जब 1984 में राकेश शर्मा के बाद पहली बार कोई भारतीय अंतरिक्ष अभियान पर गया था. शुभांशु शुक्ला के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से ड्रैगन अंतरिक्ष यान से Axiom-4 मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए थे.

शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट थे. उनके अलावा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से रिटायर्ट अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन हैं जो मिशन का नेतृत्व कर रही थीं जो अमेरिका की सबसे अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं. साथ ही यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ESA की ओर से पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू इस मिशन में शामिल थे.

पीएम मोदी ने शुभांशु की वापसी का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु की वापसी पर एक्स पर लिखा,”मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.”

शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को हुआ था. वर्ष 2006 में वो भारतीय वायुसेना में शामिल हुए और वो सुखोई-30 मार्क 1, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्निए और एएन-32 जैसे अत्याधुनिक विमान उड़ा चुके हैं. उन्हें 2019 में भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम के लिए चुना गया और बाद में एक्सिओम-4 के लिए पायलट के रूप में चुना गया था.

 

Related posts

ओजटु सरपंच डांगी मिले विधायक चंदेलिया से

Report Times

गायत्री शक्ति पीठ में पंच कुण्डीय यज्ञ सम्पन्न

Report Times

डाक पार्सल कंटेनर में हरियाणा से गुजरात लाई जा रही थी अवैध शराब, डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने दबोचा

Report Times

Leave a Comment