REPORT TIMES : इस वक्त फिल्मी जगत के कई नामी सितारों की डेथ की खबर सामने आ रही है. इसी दौरान इंडियन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने 79 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांसें ली हैं. 14 जुलाई को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. धीरज निधन से पहले वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों ने दिया है.
धीरज कुमार 70-80 के दशक के कलाकार थे, उन्होंने कई कनाल की फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उनका तबीयत खराब चल रही थी. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने पहले कहा था, “धीरज कुमार डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है. परिवार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है और सभी से इस मुश्किल के वक्त में प्राइवेसी बनाने की बात कही गई.”