Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

RCB को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने बदली अपनी टीम, लिया चौंकाने वाला फैसला

REPORT TIMES : आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के नाम रहा था. आरसीबी 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. इस सीरीज में आरसीबी की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे थे, जिसमें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जीतेश शर्मा का नाम भी शामिल है. जीतेश शर्मा ने तो कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी. अब जीतेश शर्मा ने अपने करियर को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. वह जल्द ही एक नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

जीतेश शर्मा ने बदली अपनी टीम

जीतेश शर्मा 2025-26 घरेलू सीजन में विदर्भ की टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह बड़ौदा की ओर से खेलेंगे. जीतेश शर्मा ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला था, क्योंकि विदर्भ के कप्तान और पहली पसंद के विकेटकीपर अक्षय वडकर को प्राथमिकता दी गई थी. हालांकि, जीतेश विदर्भ की व्हाइट-बॉल टीम का हिस्सा थे और करुण नायर की कप्तानी में खेले थे.

अब बड़ौदा के लिए यह ट्रांसफर उनके करियर को नई दिशा दे सकता है, खासकर रेड-बॉल क्रिकेट में.

जीतेश का बड़ौदा जाना एक सोचा-समझा कदम माना जा रहा है. इस ट्रांसफर की प्रक्रिया कुछ समय से चल रही थी. उनकी इस नई शुरुआत में उनके RCB साथी और बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या की अहम भूमिका रही है. दोनों ने इस साल जून में RCB के साथ पहली बार IPL खिताब जीता था, और उनकी दोस्ती ने इस ट्रांसफर को आसान बनाया है.

लंबे समय से नहीं खेला रेड-बॉल क्रिकेट

जीतेश शर्मा के फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 2015-16 के सीजन में हुई थी. लेकिन उन्होंने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.48 की औसत से 661 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच जनवरी 2024 में खेला था. यानी उन्होंने लगभग 18 महीने से कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है. उनके अलावा जितेश के आईपीएल टीम के साथी स्वप्निल सिंह भी आने वाले सीजन से पहले त्रिपुरा जाने वाले हैं. उन्होंने आखिरी बार 2024-25 में उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेला था.

Related posts

PM Modi Pariksha Pe Charcha Watch LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- परीक्षा को त्योहार बना दें तो भर जाएंगे रंग

Report Times

दिवाली पर ज्वैलरी मार्केट में बूम, सोने और चांदी की बढ़ी डिमांड

Report Times

राजस्थान में जनाधार नहीं तो टिकट नहीं, कांग्रेस के कई मंत्री-विधायकों पर मंडरा रहे संकट के बादल

Report Times

Leave a Comment