Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्रमुम्बईसोशल-वायरल

कब टूटेगी औरंगजेब की कब्र? विधायक टी राजा सिंह ने सरकार को दिया साफ संदेश

मुंबई। रिपोर्ट टाइम्स।

महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले सपा विधायक अबू आजमी का बयान फिर इस मामले केस और नेताओं की टिप्पणी से मामला गर्माया हुआ है. इस बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने भी औरंगजेब विवाद में एंट्री ले ली है. वे पुणे में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील की और कहा कि औरंगजेब की कब्र उखाड़ने के लिए एक दिन और तारीख तय करके बता दिया जाए. लोग वहां पहुंच जाएंगे.

बीते दिन यानी रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से मिटा दी जानी चाहिए. कब टूटेगी औरंगजेब की कब्र? अब मेरा एकमात्र संकल्प है – भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना और औरंगजेब की कब्र को हटाना.

बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अब औरंगजेब पर राजनीति करने का नहीं बल्कि उसकी कब्र पर बुलडोजर चलाने का समय है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आपको खड़ा किया है वहीं आपसे ये सवाल पूछते हैं कि कब उसकी कब्र हटाई जाएगी. टी राजा ने आगे कहा कि अब मेरा राजनीति में अब कोई इंटरेस्ट नहीं रहा है, अब केवल हिंदू राष्ट्र बनाना है.

बयानबाजी और बयानों से सुलझने वाला नहीं ये मामला- टी राजा

टी राजा ने कहा कि आखिर क्यों अब तक महाराष्ट्र में औरंगजेंब की कब्र गढ़ी हुई है, उसने तो अपने बाप को भी नहीं छोड़ा, कई सालों तक अपने बाप को जेल में रखा और प्रताड़ना दी. अपने भाइयों की गर्दने काटी, काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा के मंदिरों को तोड़ने वाला औरंगजेब है, उसकी कब्र महाराष्ट्र की धरती पर एक जहरीले खंजर की तरह है. उन्होंने कहा कि ये मामला बयानबाजी और बयानों से सुलझने वाला नहीं है.

औरंगजेब की कब्र भी उखाड़कर फेंकों- राणा

टी राजा से पहले पूर्व सांसद नवनीत राणा भी औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंकने की मांग कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार से विनती करूंगी कि औरंगाबाद का नाम जिस तरीके से बदलकर संभाजी के नाम पर रखा है, जल्द से जल्द जो कब्र औरंगाबाद में औरंगजेब की है, उसे उखाड़कर फेंक दीजिए, जिसे वह कब्र प्यारी हो, वह अपने घर में सजा ले.

Related posts

कैम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत : दो साल पूर्व हुई थी युवक की सगाई

Report Times

बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं पायलट राजवीर की मां, हेलीकॉप्टर क्रैश के 13 दिन बाद मौत

Report Times

IPL 2024: जीत के बाद भी MI को लगा बड़ा झटका, कप्तान पर लगा लाखों का जुर्माना

Report Times

Leave a Comment