REPORT TIMES : कर्क राशि वालों को आज अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के योग है. किसी विशेष व्यक्ति से अकारण दूरियां बढ़ जाएगी. रोजी रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. राजनीति में पद से हटाया जा सकता है. व्यापार में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन अधिक सुख और उन्नति दायक रहेगा. विरोधी पक्ष की पराजय होगी. जिसकें फल स्वरुप कुछ रुके हुए कार्य सिद्ध होने की संभावना है. अपनी विचारधारा एवं भावनाओं का आदर करें. परंतु किसी पर जबरदस्ती न थोपे. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक परिश्रम करने पर भी लाभ अधिक होगा. इष्ट मित्रों के साथ किसी महत्वपूर्ण योजना पर विचार विमर्श होगा.
मेष (Aries)
आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में किसी प्रियजन का सहयोग मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तशेप से दूर होगी. किसी उद्योग की योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. आपकी योजना का विरोधी अथवा शत्रु के सामने खुलासा न करें. भूमि संबंधी कार्य लाभकारी सिद्ध होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने बौद्धिक कौशल के घर पर महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.
उपाय:- माता के चरण स्पर्श करें.
वृषभ (Taurus)
आज कार्य क्षेत्र में अकारण अपमान अथवा मान हानि हो सकती है. व्यापार में परिश्रम के अनुपात में आमदनी कम होगी. महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. नए मित्रों से भेंट होगी. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को अच्छा धन लाभ होगा. राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनकी मधुर वाणी और सरल व्यवहार के कारण के लिए सहयोगियों से सराहना और सम्मान मिलेगा. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. आज सुखद यात्रा के योग बनेंगे.
उपाय:- आज चांदी गले में पहने.
मिथुन (Gemini)
आज कार्यक्षेत्र में किसी अधूरे कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी आपको मिलेगी. राजनीति में अत्यधिक वाचलता से बचें. अन्यथा सहयोगियों से मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. जिससे कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. कृषि कार्य में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. नाटक कलाकारों को जनता से अपार स्नेह और प्यार मिलेगा. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुएं लेकर आएंगे. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वाहन खरीदने की पुरानी इच्छा पूरी होगी
उपाय:- आज पीपल के पांच वृक्ष लगाए.
कर्क (Cancer)
आज अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के योग है. किसी विशेष व्यक्ति से अकारण दूरियां बढ़ जाएगी. रोजी रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. राजनीति में पद से हटाया जा सकता है. व्यापार में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरतों को उनको अपने देश छोड़कर दूसरे देश में जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधीनस्थ आपको किसी षड्यंत्र में फंसा सकते हैं. परिवार में कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है.
उपाय:- आज मसूर की दाल बहते पानी में बहाएं.
सिंह (Leo)
आज कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. चल रहे समय समन्वयक कार्य में वृद्धि का योग है. बाल बच्चों के साथ हास्य रस चलता रहेगा. किसी कार्य क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम लें. समय रहते समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें. व्यापार में नए साझेदारों से घाटा हो सकता है. राजनीति में आपका सितारा बुलंद होगा. निर्माण आधीन कार्य पूरा होगा. दोस्ती में नम्रता बनाए रखें. कानूनी कार्यवाही का विचार छोड़ दें. असफलता के मध्य सफलता अवश्य मिलेगी. अनजान से दोस्ती का हाथ ना मिलाएं. उद्योग धंधे में ज्यादा लाभ होगा.
उपाय:- आज गाय को चने दाल और गुड़ खिलाएं.
कन्या (Virgo)
आज नौकरी में पदोन्नति की योग बनेंगे. उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से संबंध मधुर होंगे. जिससे विशेष लाभ होगा. राजनीति में विरोधियों के कारण महत्वपूर्ण पद गवा देंगे. व्यापार में विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. पारिवारिक सदस्य कार्य क्षेत्र में सहयोगी सिद्ध होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता और सम्मान मिलेगा. शेयर लॉटरी आदि के कार्य में सफलता मिलेगी.
उपाय:- आज सुनसान जगह पर भूमि के नीचे सुरमा दबाएं.
तुला (Libra)
आज नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को गुप्त शत्रुओं के षड्यंत्र से सावधान रहना होगा. कार्य क्षेत्र पर अत्यधिक ध्यान दें. व्यापार करने वाले लोगों को कुछ संघर्षों के बाद लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में झूठे आरोप लगने से आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय ना लें. सगे संबंधियों के साथ किसी में बड़े मसले पर विचार करें. व्यापार में बिना सोचे समझे कोई परिवर्तन ना करें. अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है. कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में आ रही बाधाएं कम होगी. योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को दूर देश अथवा विदेश जाना पड़ सकता है.
उपाय:- आज घर में गुरु यंत्र की स्थापना करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन अधिक सुख और उन्नति दायक रहेगा. विरोधी पक्ष की पराजय होगी. जिसकें फल स्वरुप कुछ रुके हुए कार्य सिद्ध होने की संभावना है. अपनी विचारधारा एवं भावनाओं का आदर करें. परंतु किसी पर जबरदस्ती न थोपे. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक परिश्रम करने पर भी लाभ अधिक होगा. इष्ट मित्रों के साथ किसी महत्वपूर्ण योजना पर विचार विमर्श होगा. भूमि, भवन , वाहन आदि के कार्य के लिए स्थिति अनुकूल रहेगी. आप कोई नवीन संपत्ति खरीद सकते हैं. व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं.
उपाय:- आज कड़वे तेल का चौमुखा दीपक घर के मुख्य दरवाजे पर जलाएं.
धनु (Sagittarius)
आज व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आई बाधा सरकारी सहयोग से दूर होगी. व्यापारी की यात्रा शुभ और सफल रहेगी. किसी अभियान का नेतृत्व करने का अवसर आपको मिलेगा. कार्य क्षेत्र में अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को नवीन अधिकार प्राप्त होने से कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. नवीन रोजगार प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति के प्रयास सफल होंगे. व्यापारिक यात्रा पर जाने की योग बनेंगे. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आई बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. राजनीति में पद एवं कद बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश यात्रा हो सकती है अथवा लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है.
उपाय:- आज श्री हनुमान चालीसा का पांच बार का पाठ करें.
मकर(Capricorn)
आज रोजगार की तलाश पूरी होगी. उद्योग धंधे शुरू कर सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयासरत कर रहे लोगों को नौकरी प्राप्त होगी. व्यापार में संलग्न लोगों को सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में पदोन्नति होने की योग बनेंगे. सरकार में बैठे लोगों से निकटता बढ़ेगी. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु दूर देश अथवा विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा. सुरक्षा क्षेत्र में सलंग्न शोधार्थियों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में पिता से सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा.
उपाय:- आज शिव जी को चावल चढ़ाएं.
कुंभ (Aquarius)
आज आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से भेंट होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ पूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में पिता से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. आजीविका की तलाश पूरी होगी. किसी अभिन्न मित्र से सहयोग मिलेगा. किसी के बहकावे में ना आए. आप अपने निर्णय पर अडिग रहे. विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. किसी धार्मिक की यात्रा पर जा सकते हैं. व्यापारी वर्ग को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता और सम्मान मिलेगा. सामाजिक कार्यों में सक्रियता बढ़ेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा.
उपाय:- आज बृहस्पति मंत्र का 11 माला जाप करें.
मीन (Pisces)
आज कार्य क्षेत्र में संघर्ष अधिक बढ़ सकता है. जिसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. किसी के बहकावे में न आए. अपनी बुद्धि विवेक से सोच समझकर कार्य करें. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. अपने महत्वपूर्ण कार्य को स्वयं करने का प्रयत्न करें. दूसरों पर आश्रित ना रहे. लंबी दूरी की यात्राओं के योग बनेंगे. कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में मान प्रतिष्ठा पर किसी तरह की कोई आंच आए. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ रहेगा. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी.
उपाय:- आज गाय को खीर खिलाएं.