Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

बदमाशों ने युवक पर 14 बार चाकू से क‍िया वार, हत्या के बाद सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा- बदला पूरा हुआ

REPORT TIMES : जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र के जामडोली थाना इलाके में रविवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 3 बाइक पर सवार होकर आए 8 युवकों ने एक युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह वारदात पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रविवार रात करीब 9:30 बजे हुई. हमलावरों ने युवक पर 14 बार चाकू से वार किए, और हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा, “आज बदला पूरा हुआ.”

अनस ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की

मृतक की पहचान विपिन नायक उर्फ विक्की (22) निवासी पालड़ी मीणा, कच्ची बस्ती के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, आरोपी अनस खान उर्फ शूटर, जो पालड़ी मीणा का रहने वाला है. वर्तमान में भट्टा बस्ती में रहता है, अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की.

अंधेरी गली में बुलाकर किया हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपिन रात को घर के पास खड़ा था, तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और अंधेरी गली की ओर ले गया. वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. विपिन की चीख सुनकर लोग दौड़े तो अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया, और साथी बदमाशों के साथ मौके से फरार हो गया.

युवक की हत्या के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

युवक की हत्या के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

हत्यारोपी अनस की हैवानियत यहीं नहीं रुकी. वारदात के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह हथियार लहराते हुए दिखा. साथ ही लिखा, “आज बदला पूरा हुआ”. कुछ देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, वह पहले भी कई बार झगड़ों में जेल जा चुका है, और सोशल मीडिया पर अक्सर हथियारों के साथ तस्वीरें डालता रहता था. उसका प्रोफाइल नाम भी “अनस शूटर” है.

CCTV फुटेज में दिखे आरोपी

पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज मिले हैं, जिसमें अनस और उसके साथी घटना से ठीक पहले इलाके में घूमते दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में यह भी देखा गया कि बदमाशों ने हत्या से पहले पास की एक दुकान से सिगरेट ली थी.

भारी पुलिस बल तैनात 

घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम, और एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे. हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस हत्या की रंजिश, हथियारों की उपलब्धता और सोशल मीडिया गतिविधियों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

एक महीने पहले हुई थी सुलह

जानकारी के अनुसार, मृतक विपिन किराने की दुकान पर काम करता था. उसका अनस से पहले भी झगड़ा हो चुका था, हालांकि एक माह पहले दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी. लेकिन पुरानी रंजिश फिर भड़क गई, और अनस ने साथियों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. मृतक के परिजन सदमे में हैं, वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Related posts

कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहां की दलितों की बात करने पर बंद होता है माइक

Report Times

चिड़ावा के सरकारी कॉलेज में 495 विद्यार्थियों मे किया मतदान, छात्रसंघ चुनावों के प्रति विद्यार्थियों में नजर आया उत्साह

Report Times

Leave a Comment