Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

REPORT TIMES : राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम (DPDPA) के प्रावधानों को सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI Act) के लिए गंभीर खतरा बताते हुए गहरी चिंता जताई है. उन्होंने इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखते हुए धारा 44(3) को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है.

कांग्रेस सरकार में हुआ था लागू

जूली ने एक्स पर लेटर की कॉपी शेयर करते हुए स्पष्ट कहा कि DPDPA के तहत RTI कानून की आत्मा पर आघात हो रहा है. यह वही ऐतिहासिक कानून है जिसे 2005 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहल पर लागू किया गया था. यह कानून नागरिकों को शासन से सवाल पूछने और जवाबदेही सुनिश्चित करने का संवैधानिक अधिकार देता है.

खोखली हो रहीं सुशासन की जड़ें

जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार RTI जैसे मजबूत कानून को धीरे-धीरे कमजोर कर पारदर्शिता और सुशासन की जड़ों को खोखला कर रही है. DPDPA की धारा 44(3) नागरिकों की सूचना तक पहुंच को बाधित करती है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलने की आशंका है. उनका मानना है कि यह प्रावधान न केवल लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों को ठेस पहुंचाता है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के भी खिलाफ जाता है.

देश के 150 सांसदों ने लिखा पत्र

उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के करीब 150 सांसदों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं. जूली ने दो टूक कहा, ‘सूचना का अधिकार कोई साधारण कानून नहीं है, यह लोकतंत्र की रीढ़ है. इसे कमजोर करना यानी लोकतंत्र को कमजोर करना, जो किसी भी संवैधानिक राष्ट्र के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकता.’

Related posts

आचार संहिता लगते ही CM गहलोत के OSD को क्राइम ब्रांच का नोटिस, पूछताछ के लिए दिल्ली तलब

Report Times

अब तक 574 समूहों ने मिलकर बनाये 35 हजार तिरंगे

Report Times

बाबा साहेब ने सबको मिलजुलकर रहने का दिया संदेश-चेयरमैन अंबेडकर भवन में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, अर्पित किये श्रद्धासुमन

Report Times

Leave a Comment