Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

झालावाड़ स्कूल हादसे में शिक्षा विभाग का एक्शन, महिला प्रिंसिपल समेत चार शिक्षक निलंबित

REPORT TIMES : राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह स्कूल की दीवार और छत के गिरने से कोहराम मच गया. ऐसा नहीं है कि इस हादसे की दस्तक की स्कूल प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग को जानकारी नहीं थी. लेकिन शायद इस हादसे का इंतजार किया जा रहा था. इस घटना के असल जिम्मेदार कौन है यह बाद में तय किया जाएगा. लेकिन स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक और प्रिंसिपल भी बेसुध थे, जिसका खामियाजा आज 7 छात्रों ने जान गंवा कर भुगता है. हादसे में अब भी 27 बच्चे घायल हैं. वहीं शिक्षा विभाग जो घटना से पहले स्कूल को लेकर संज्ञान ले सकता था लेकिन ऐसा करने में वह भी पीछे रही. लेकिन घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों पर एक्शन ले लिया है.

शिक्षा विभाग की ओर से पिपलोदी गांव के उस स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक और प्रबोधक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जहां यह हृदयविदारक घटना हुई है. वहीं अब इस पूरी घटना की जांच भी की जाएगी.
Latest and Breaking News on NDTV

हादसे से पहले लापरवाही ही लापरवाही

स्कूल की हालत देखकर यह साफ है कि इस हादसे को लेकर लापरवाही ही लापरवाही बरती गई है. गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार इस स्कूल में पत्थर गिरे थे जिसके बाद स्कूल, सरपंच तथा अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई थी लेकिन इन पर कभी कार्रवाई नहीं हुई. ये भी जानकारी सामने आई है कि इस स्कूल ने दो साल पहले, वर्ष 2023 में, डांग क्षेत्र विकास योजना के तहत  मरम्मत के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपये की राशि उठाई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि उस राशि का कोई उपयोग नहीं हुआ अन्यथा ये हादसा नहीं होता.

आखिरी वक्त भी लापरवाही

स्कूल के ही छात्र का कहना है कि हादसे से ठीक पहले स्कूल में बच्चे थे. जो शिक्षक को बताने गए थे कि छत से कंकड़-पत्थर गिर रहे हैं. लेकिन शिक्षक भी इतने लापरवाह की नाश्ता छोड़ यह देखने की जहमत नहीं की, और छात्र को डांट कर अंदर भेज दिया. इसके ठीक दो-तीन मिनट बाद ही छत गिरी और कोहराम मच गया.

Related posts

Rajasthan : 25 दिन से जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा शव, विदेश मंत्रालय के गले की हड्डी बनी लाश

Report Times

बजट से पहले सोने-चांदी ने किया कमाल, रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची 10 ग्राम की कीमतें

Report Times

बुहाना : कई जगह बिजली चोरों को दबोचा

Report Times

Leave a Comment