Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशलहादसा

झालावाड़ में मृतक बच्चों के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प…लाठीचार्ज, नरेश मीणा हिरासत में लिये गए

REPORT TIMES : राजस्थान के झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल के छत ढहने से 7 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं. इस घटना के लगातार ग्रामीणों में आक्रोश है और वह इस घटना के जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल के पास ग्रामीण धरना दे रहे हैं. लेकिन इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गया. जिसके बाद भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज किया गया है.

वहीं बताया जा रहा है कि इस धरने में नरेश मीणा भी शामिल हुए थे. घटना के बाद ही नरेश मीणा झालावाड़ पुहंचे थे. और धरना दे रहे लोगों से बात कर उनके समर्थन में बैठ गए. वहीं घटना के बाद मौके पर सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा और ग्रामीणों से बात तक नहीं की, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया.

नरेश मीणा और ग्रामीण हिरासत में

बताया जा रहा है कि पुलिस झड़प के बाद वहां लाठीचार्ज किया गया और उसके बाद नरेश मीणा समेत कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि धरना अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर दिया जा रहा है. लिहाजा उन्हें वहां से हटाया जा रहा है.

क्या है ग्रामीणों की मांग

  • मृतक बच्चों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • घायल छात्रों को भी मुआवजा देने की मांग
  • मृतक छात्रों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग
  • स्कूल गिरने के मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई

बताया जा रहा है कि झालावाड़ में राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे झालावाड़ पहुंच रही है. उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह वहां पुहंच रहे हैं. ऐसे में वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. वसुंधरा राजे यहां लोगों से मिलने वाली है और घायलों से भी हालचाल लेंगीं.

Related posts

Nitin Gadkari: रैली के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी

Report Times

चिड़ावा : बाबा श्याम के निशान चढ़ाया, भजनों पर झूमे हुए श्रद्धालु

Report Times

जयपुर ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के साथ ट्रैप हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी

Report Times

Leave a Comment