REPORT TIMES
चिड़ावा। पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में अब लोग अधिक जागरूकता के साथ कार्य कर रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में अध्यापक भी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। क्षेत्र के पाना देवी महाविद्यालय के शिक्षकों की पहल पर पौधारोपण अभियान शुरु किया गया है। अभियान के तहत आज नीम के पौधे लगाकर अभियान का श्री गणेश किया गया।
इस दौरान सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी पौधे लगाने का संकल्प लिया और इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने और देखभाल का प्रण भी किया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह, जितेंद्र कुमार, चेतना रोहिला व दीपक शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण में पेड़ – पौधों के योगदान पर प्रकाश डाला। संचालन रवि भारतीय ने किया। इस दौरान गोपाल, टीकाराम, नमन, ओमप्रकाश, सतीश, मनोज, पूजा, सुमन सहित विद्यार्थी व गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement