Report Times
Otherlatestजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान के कई जिलों में 3 दिन स्कूल बंद, भारी बारिश के चलते प्रशासन ने घोषित किया अवकाश

REPORT TIMES : जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 जुलाई से 30 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना ज़ाहिर की है. ऐसे में धौलपुर में 28 से 30 जुलाई तक और भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों में 28 और 29 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा हुई है. इन जिलों के कलक्टरों ने धौलपुर और भीलवाड़ा जिलों में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अति भारी वर्षा से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मध्येनजर रखते हुए जिले में अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है.

धौलपुर के जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मौसम विभाग की 28 जुलाई से 30 जुलाई तक जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी को मद्देनज़र रखते हुए जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है. इसी तरह का आदेश भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने भी जारी किया है.

भीलवाड़ा में 2 दिन रहेगा सरकारी स्कूलों में अवकाश

भीलवाड़ा में 2 दिन रहेगा सरकारी स्कूलों में अवकाश

धौलपुर जिला कलेक्टर ने बताया कि यह आदेश केवल कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू रहेगा. विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्टॉफ यथावथ कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि यदि कोई भी संस्था प्रभारी, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित समयावधि में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित करता पाया जात है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में विहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Related posts

बेरी का नरेश तीसरी बार बिजली चोरी कर ट्यूबवैल चलाते पकड़ा गया,आठ जगह बिजली चोरी

Report Times

सलमान खान फायरिंग मामले में दो और गुर्गे गिरफ्तार, हमलावरों को सप्लाई किए थे हथियार

Report Times

मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अग्निवीरों को सरकारी भर्तियों में आरक्षण देने का किया ऐलान, पुलिस-जेल प्रहरी-वनरक्षक भर्ती में मिलेगा आरक्षण

Report Times

Leave a Comment