Report Times
latestOtherकार्रवाईजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसेनास्पेशल

48 घंटे-4 ऑपरेशन… 5 आतंकी ढेर-एक अरेस्ट, सुरक्षाबलों को ऐसे मिली कामयाबी

REPORT TIMES : आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन जारी है. आतंकियों का नामोनिशान मिटाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा ‘ऑपरेशन महादेव’ के बाद अब ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ चलाया जा रहा है. पिछले 48 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों ने 4 कामयाब ऑपरेशन किए हैं, इनमें कश्मीर के दाचीघाम इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को ढेर किया गया, उसके बाद कुपवाड़ा में भारी मात्रा में असल बारूद बरामद किया गए. आज ही पुंछ के देगावर में ऑपरेशन शिव शक्ति चला कर सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकी ढेर किए और नगरोटा में एक आतंकी मददगार तीन पिस्टल के साथ पकड़ा गया.

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को लेकर सुरक्षाबलों को एक और सफलता हाथ लगी है. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ के देवागर सेक्टर में ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ के तहत दो आतंकियों को घुसपैठ करते हुए सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तौबा के दो आतंकी मार गिराए गए. इन आतंकवादियों के पास से तीन वैपन और गोला बारूद बरामद हुआ है.

अजान के पास से तीन पिस्तौल बरामद

जम्मू के नगरोटा इलाके में भी पुलिस ने एक आतंकी मददगार को तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक इस आतंकी मददगार का नाम अजान हमीद गाजी है जो श्रीनगर का रहने वाला है. अजान अपनी टोयोटा गाड़ी से जम्मू से कश्मीर घाटी को और जा रहा था, जब पुलिस ने उसे नगरोटा नाके पर रोक लिया. जांच में पता चला कि इसके पास तीन तुर्की और चाइनीज मेड पिस्टल है. अजान ने इन पिस्तौल को ड्राइवर के पास वाली सीट के नीचे छुपा रखा था. सूत्रों के मुताबिक ये पिस्तौल कश्मीर घाटी में किसी बड़ी टारगेटेड किलिंग को अंजाम देने के लिए दिए जाने थे, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते टाल दिया.

PoK में 40 आतंकी कैंप सक्रिय

हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अब केवल 40 आतंकी कैंप सक्रिय हैं, जिनमें करीब 110 से 130 आतंकी मौजूद हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में इस समय कुल 135 से 140 , जिसमें जम्मू में 60 से 65 और कश्मीर में 70 से 75 आतंकी सक्रिय हैं. इस आतंकियों में 115 पाकिस्तानी हैं.

इस साल 4 युवाओं ने आतंकवादी संगठनों मे ली भर्ती

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल केवल 4 स्थानीय युवाओं ने आतंकवादी संगठनों में भर्ती ली है, जो स्थानीय स्तर पर आतंकवादी संगठनों की विफलता का संकेत है. भारतीय सुरक्षाबलों ने 2025 में अब तक 75 आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें 17 सीमा पार घुसपैठ के प्रयास में और 26 आतंकी घाटी के भीतर हुए अभियानों में मारे गए हैं.

‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियों में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल था. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार दिया था. इसकी जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान तथा PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया.

भारत द्वारा की जा रही इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना चुका है और आतंकी नेटवर्क लगातार कमजोर हो रहा है. भारत अब किसी भी हालत में देश में आतंकवाद स्वीकार नहीं करेगा.

Related posts

राजस्थान में सर्दी का सितम अभी भी जारी है, 6 जिलों में जारी अलर्ट, अलवर में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान

Report Times

राजस्थान के मुख्यमंत्री का सीकर व् चुरू जिले का दौरा रहा जिसमे पूर्व विधायक की मूर्ति का अनावरण किया

Report Times

दिव्यांग सहायता शिविर: लोक सेवा ज्ञान मन्दिर की ओर से लगाया गया शिविर, दिव्यांगजनों को दी योजनाओं की जानकारी

Report Times

Leave a Comment