Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया मना, अधर में लटका सेमीफाइनल मैच

REPORT TIMES : इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा था. इस लीग में 6 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 31 जुलाई को इस लीग के सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं. पहला सेमीफानल मैच इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमों के बीच शेड्यूल है. लेकिन इस मुकाबले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

भारत-पाकिस्तान मैच फिर होगा रद्द

इंडिया चैंपियंस ने गुरुवार को होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के साथ किसी भी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा न लेने की अपनी नीति को बरकरार रखा है. यह फैसला लीग स्टेज के मैच के बाद लिया गया है, जब भारतीय खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मेन स्पॉन्सर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर आपत्ति जताई थी.

बता दें, इस लीग में ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले लीग स्टेज में भी इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच एक मैच खेला जाना था. लेकिन तब भी भारतीय खिलाड़ियों ने मैच ना खेलने का फैसला लिया था और दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स को बांटा गया था. लेकिन इस बार ये एक नॉकआउट मैच है और दांव पर फाइनल का टिकट है. ऐसे में किस टीम को फाइनल में जगह मिलेगी ये एक बड़ा सवाल है. या फिर भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच किसी और टीम से भी करवाया जा सकता है.

रोमाचंक मैच जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

इंडिया चैंपियंस ने मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को सिर्फ 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. ये इस सीजन में इंडिया चैंपियंस की पहली जीत भी थी, जिसके चलते वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही. इससे पहले इंडिया चैंपियंस को साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

Related posts

राजस्थान: बाल सुधार गृह से 20 बाल अपचारी दीवार में छेद कर हुए फरार, फरवरी में भी भागे थे 23 बच्चे

Report Times

’24 घंटे के अंदर पहले न फिर हां…’ दिल्ली सरकार के बजट को गृह मंत्रालय की मंजूरी

Report Times

अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के खिलाफ क्यों किया धरने का ऐलान? बोले- मैंने CM को लिखा था पत्र

Report Times

Leave a Comment