Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए VDO ने की 10000 रुपये की डील, 7000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

REPORT TIMES : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार (31 जुलाई) को लगातार तीन जगहों पर कार्रवाई की है. एसीबी की पहली कार्रवाई बूंदी में SDM ऑफिस में हुई, जहां एक रीडर और संविदाकर्मी 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. वहीं दूसरी कार्रवाई सिरोही में नगर पालिका स्टोर इंचार्ज पर की गई, जो 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ. वहीं तीसरा मामला खैरथल तिजारा का है.  यहां प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर VDO रिश्वत की मांग कर रहा था. जबकि ACB की टीम ने VDO को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

 

 

बताया जा रहा है कि खैरथल तिजारा के पालपुर में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) हिमांशु गुप्ता को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

60 हजार रुपये की किस्त के लिए रिश्वत की मांग

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB चौकी भिवाडी को एक शिकायत मिली कि परिवादी  ने साल 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए मिलने वाली राशि के लिए मेरी ग्राम पंचायत पालपुर में प्रार्थना पत्र लगाया था, जो साल 2023 में पास हो गया था. मकान के निर्माण के लिए उसे ग्राम पंचायत सैकेट्री द्वारा दो किस्त 15,000 रुपये और 45,000 रुपये दिलवा दी गई.

वहीं उसने मकान का निर्माण भी करवा लिया. लेकिन मकान की तीसरी किस्त 60000 रुपये आई हुई है. लेकिन इसके लिए सैकरेट्री हिमांशु गुप्ता इसके लिए 10000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उसे परेशान किया जा रहा है.

इस शिकायत के बाद ACB की टीम ने इसका सत्यापन करवाया. इसके बाद VDO को पकड़ने के लिए जाल बिछा कर ट्रैप कार्रवाई की. जिसमें ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी की जा रही है.

Related posts

डिस्कॉम ने बीएसएनएल की फाइबर केबलें काटी जिले में 5000 से ज्यादा इंटरनेट कनेक्शन हुए ठप

Report Times

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई, 457 लोगों को हिरासत में लिया

Report Times

गांव शाहपुर के लाडले अमित थालौर का कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन

Report Times

Leave a Comment