Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग को पनाह देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर सौंपा

REPORT TIMES ; गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों को पनाह देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हाल ही में गांधी चौक में स्थित दुकान में ज्वैलर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इन गुर्गों को 2 बदमाशों ने पनाह दी थी. अब इन बदमाशों की पहचान के बाद धर-दबोचा है.

फायरिंग में कांस्टेबल भी हुआ था घायल

कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि शहर के ज्वैलर से वीरेन्द्र चारण ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर 26 अप्रैल 2023 को वीरेन्द्र चारण के गुर्गो ने ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग की थी, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया था.

आरोपियों को 2 दिन की रिमांड

आरोप है कि धन्नाराम जाट और धर्मेंद्र जाट ने बदमाशों को फरार करने, पनाह देने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में भई मदद की. इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया.

कई मुकदमों में आरोपी दोनों शख्स

ज्वैलर पर फायरिंग करने के प्रकरण में पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी धन्नाराम उर्फ विकास निंबी जोधा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही धर्मेन्द्र के खिलाफ भी डीडवाना और लाडनूं थाने में विभिन्न धाराओं में 3 मुकदमे दर्ज है.

Related posts

लखनऊ कोर्ट के भीतर मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा को मारी गोली, वकील के कपड़ों में आए थे हत्यारे

Report Times

UP Budget 2022-23: योगी सरकार ने खोला खजाना, किसानों को बिजली बिल में छूट; शिक्षा पर जोर

Report Times

सचिन पायलट ने करणपुर जीत पर कहा- ‘जनता जवान और किसान कांग्रेस के साथ’

Report Times

Leave a Comment