Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरस्पेशल

सालासर बालाजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ने मारी खड़े ट्रेलर को टक्कर, 11 भक्तों की मौत

REPORT TIMES : दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी में बुधवार भोर में करीब 4:00 बजे पिकअप गाड़ी खड़े ट्रेलर में घुस गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 बच्चे और 4 महिलाओं की मौत हो गई. शवों को दौसा जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है.  करीब 9 लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. सभी यूपी के रहने वाले थे. सालासर बालाजी से दर्शन करके लौट रहे थे.

एटा के रहने वाले थे सभी 

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिकअप सवार उत्तर प्रदेश के एटा के असरौली गांव के रहने वाले थे. पिकअप में 23 से ज्यादा भक्त थे. इनमें 10 की मौत दौसा में ही हुई, एक महिला की मौत जयपुर में इलाज के दौरान हुई. महिला ने सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड दिया.  मरने वालों में सीमा (25), सौरभ (35), पूर्वी (3), शीला (35), अंशु (26), दक्ष (12 और प्रियंका (35) हैं. 4 मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है.

सालासर बालाजी से लौट रहे थे श्रद्धालु 

असरौली जिला एटा यूपी के रहने वाले यह लोग दो पिकअप पर सवार होकर सालासर बालाजी से दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप आगे निकल गई, और दूसरी पिकअप बापी के पास खड़े ट्रेलर में घुस गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंचे  

सूचना पर दौसा सीओ रवि प्रकाश शर्मा, सैंथल थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस दौसा जिला अस्पताल के पहुंचे. घायलों का हाल जाना. सूचना पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर आनंद भी जिला अस्पताल पहुंचे.

Latest and Breaking News on NDTV

CM भजनलाल और किरोड़ी लाल मीणा ने जताया दुख 

दौसा में भीषण सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया. सोशल मीडिया ‘X’ पर सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा, “दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखत है. जिला प्रशासन को घायलों को त्वरित और समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देशित किया गया. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. किरोड़ी लाल मीणा ने भी दुख जताया.

Related posts

गहलोत के तंज पर मंत्री पियूष गोयल का पलटवार: बोले – अपने विधायकों को ‘बिकाऊ’ कहते हैं सीएम; राज्यवर्धन बोले- दाएं हाथ से ‘जादू’ बाएं से घोटाला

Report Times

झुंझुनूं : कलगांव के युवक सहित 3 पॉजिटिव केस

Report Times

राजस्थान के सियासी पिच पर शुरू हुआ “कास्ट क्रिकेट लीग’, चुनाव में होगा कितना फायदा?

Report Times

Leave a Comment