Report Times
latestOtherज्योतिषटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

सावन के पहले सोमवार यह पांच राशि वाले होंगे मालामाल, बन रहा है अत्यंत शुभ योग

REPORT TIMES

Advertisement

यूँ तो सावन के महीने के सभी सोमवार अत्यंत शुभ माने जाते हैं। इन्हे शिव भक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इनमे विधि विधान से शिव अर्चना करने से सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। वहीं साल 2022 का पहला सावन सोमवार तो गजकेसरी योग में आया है। ज्‍योतिष के मुताबिक जब किसी भी राशि में गुरु और चंद्रमा एक साथ आते हैं तो गजकेसरी योग बनता है। आज 18 जुलाई को मीन राशि में गुरु-चंद्रमा एक साथ आए और गजकेसरी योग बना। यह योग कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा और उनके जीवन में अच्‍छे दिन लेकर आएगा। जानते हैं सावन के पहले सोमवार पर बना बेहद शुभ माना गया गजकेसरी योग किन राशि वालों की किस्‍मत चमकाएगा।

Advertisement

Advertisement

वृष- गजकेसरी योग वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है।  इन जातकों को धन लाभ होगा। कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। करियर में सफलता मिल सकती है। रुका हुआ महत्‍वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। संपत्ति से जुड़े मामले तेजी पकड़ेंगे।

Advertisement

कर्क- कर्क राशि वालों को सावन के पहले सोमवार में बना गजकेसरी योग करियर में बड़ा लाभ देगा। घर में सुख-शांति रहेगी। संतान के मामले में कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। छात्रों के लिए खासतौर पर यह समय विशेष अच्‍छा रहेगा।

Advertisement

सिंह- सिंह राशि वालों को गजकेसरी योग आर्थिक लाभ देगा। स्थिति बेहतर रहेगी, तनाव दूर होगा, रुके हुए काम बनेंगे, कोशिश करें कि शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाएं। इससे कई गुना लाभ होगा।

Advertisement

मकर- गजकेसरी योग मकर राशि वालों के लिए फलदायी साबित होगा. धन संबंधी समस्‍याएं दूर होंगी. करियर में जो बाधाएं आ रही थीं, वो दूर होंगी. तनाव कम होगा. जो लोग शादी के रिश्‍ते में बंधने की तैयारी में थे, उनकी शादी पक्‍की हो सकती है.

Advertisement

मीन- सावन सोमवार पर बना गजकेसरी योग मीन राशि वालों को भी बहुत लाभ देगा. अटके काम पूरे होंगे. धन लाभ होगा. यदि कहीं पैसा फंसा हुआ था, तो वापस मिल सकता है. आज दान जरूर करें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related posts

मौका भी है और दस्तूर भी… राजस्थान के डूंगरपुर व बांसवाड़ा में हो सकती है खड़गे की पहली सभा

Report Times

अलवर – ABVP ने CM गहलोत को दिखाए काले झंडे

Report Times

वाटर टैंक में जा गिरे नगर निगम के अधिकारी, सिर में आईं गंभीर चोटें; गए थे लोगों की समस्याओं का निदान करने

Report Times

Leave a Comment