REPORT TIMES : पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन हाल ही में खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में काफी खराब रहा था. उन्होंने तीन मैच में सिर्फ 56 रन ही बनाए थे. उनकी इसी खराब बल्लेबाजी की वजह से भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा इनाम मिला है. रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं जबकि बाबर आजम तीसरे पायदान पर गिर चुके हैं.
रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पछाड़ा, गिल टॉप पर
भारतीय टीम के दमदार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं. उनकी रेटिंग 784 है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत के रोहित शर्मा हैं जिनकी रेटिंग 756 हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को आखिरी बार वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था. इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने 5 मैच में 47 के औसत से 188 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा ने पांच मैच में 36 के औसत से 180 रन जड़े थे.
रैंकिंग में तीसरा पायदान पाकिस्तान के बाबर आजम का है जिनकी रेटिंग 751 है जबकि चौथे स्थान पर भारत के विराट कोहली हैं. विराट की रेटिंग 736 है. टॉप 10 में श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. वो 704 रेटिंग के साथ रैंकिंग में आठवें पायदान पर हैं. टॉप 10 ICC बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिनमें एक ही फॉर्मेट के चार बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हैं.
विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलते हुए आ सकते हैं नजर
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब वो दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जो अक्टूबर में होनी है. ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. फैंस भी इन दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट फील्ड पर वापस देखने के लिए काफी बेताब हैं.