Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिराजस्थानस्पेशल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोविन्द देव जी मंदिर पहुंचे सीएम भजनलाल, पत्नी संग की पूजा अर्चना

REPORT TIMES ; श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर देशभर के हर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त जुट रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के श्री गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे. यहां पर सीएम भजनलाल ने अपनी पत्नी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और आम लोगों के खुशहाली की प्रार्थना भी की. मंदिर में दर्शन और पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी बातचीत की.

‘कृष्ण ने कर्म की प्रधानता का दिया था संदेश’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में जो उपदेश दिए, वह आज भी हमारे जीवन को सार्थक बना रहे हैं. हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए. श्री कृष्ण ने कर्म की प्रधानता का संदेश दिया था. इसे आत्मसात कर हम सभी को विकसित भारत, विकसित राजस्थान के लिए मिलकर कार्य करना होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

लक्ष्मीनारायण जी मंदिर भी पहुंचे सीएम

इसके बाद सीएम भजनलाल ने जयनिवास बाग में ही देवस्थान विभाग के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी में भी दर्शन किए. मुख्यमंत्री ने गोविन्द देव जी मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया.

 

मंदिर महंत मानस गोस्वामी ने मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी पत्नी को तिलक किया और मंदिर का उपरना और दुशाला ओढ़ा कर स्वागत किया.  इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रसाद और तुलसी की माला भी भेंट की गई. मुख्यमंत्री को गोविंद देव जी मंदिर प्रबंधन की तरफ से भगवान की तस्वीर भेंट की गई. इस दौरान विधायक श्री बालमुकुन्दाचार्य भी उनके साथ मौजूद रहे.

Related posts

Breaking News Today 31 March: सोनिया गांधी ने उठाया मनरेगा का मुद्दा, कहा- बजट में कटौती से श्रमिकों के भुगतान पर पड़ रहा असर

Report Times

राजस्थान: फ्री 100 यूनिट बिजली पर छाया संकट! भजनलाल सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Report Times

आखिर कांग्रेस मोदी सरकार के आठ साल के कामकाज को छल क्यों बता रही है?

Report Times

Leave a Comment