Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

पटवारी भर्ती में ज्यादा रह सकती है कट ऑफ, पहली पारी में 88.24 फीसदी रही उपस्थिति

REPORT TIMES ; पटवारी भर्ती की पहली पारी में उपस्थिति 88.24% रही. पहली पारी में 3 लाख 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे. बोर्ड के चैयरमैन मेजर आलोक राज ने ‘X’ पर पोस्ट करके जानकारी दी. अभ्यर्थियों के मुताबिक, पहली पारी का पेपर औसत रहा. करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और गणित समेत सभी विषय आसान थे. कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि रीजनिंग विषय का हिस्सा थोड़ा कठिन रहा. हालांकि अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर आसान रहने के कारण कट ऑफ ज्यादा रह सकती है.

पहली पारी के बाद पेपर नहीं ले जाने की अनुमति

पहली पारी की परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. इस संबंध में बोर्ड की ओर से पहले ही निर्देश दिए गए थे. अभ्यर्थी दूसरी पारी की परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र ले जा सकेंगे. बोर्ड द्वारा परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र अपलोड किए जाएंगे.

जींस पहनकर आए अभ्यर्थियों से लिया शपथ पत्र

वहीं, दूसरी पारी के लिए 1 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा से एक घंटे पहले यानी 2 बजे बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक टेस्ट के बाद ही प्रवेश दिया गया. साथ ही, जीन्स पहन कर आए अभ्यर्थियों को शपथ पत्र देने के बाद ही प्रवेश दिया गया.

6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड

बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3705 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों में से जयपुर में सर्वाधिक 176 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 1 लाख 33 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है.

Related posts

ED Raid : ईडी ने द्रमुक के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिर एवं अन्य के परिसरों पर छापे मारे

Report Times

गुजरात में AAP की नई मुसीबत, मोदी को ‘नीच’ कह घिरे गोपाल इटालिया; सफाई में ‘जाति से फांसी’ तक की दलीलें

Report Times

चिड़ावा में आज 7 पॉजिटिव मामले आए

Report Times

Leave a Comment