REPORT TIMES
चिड़ावा । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से जारी सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में झुंझुनू रोड़ स्थित एम.डी.ग्रुप ऑफ एजुकेशन का चिड़ावा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहने पर विजयी जुलूस निकाला गया। जुलूस चिड़ावा शहर और सूरजगढ़ शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकला। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों ने टॉपर्स विद्यार्थियों का स्वागत किया। वहीं स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया। स्कूल चेयरमैन सुनील डांगी ने बताया कि स्कूल के छात्र इशांत पुत्र रामविलास सैनी निवासी चिड़ावा 97.83 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बना।
वहीं रिया श्योराण पुत्री रघुवीर सिंह निवासी सुखराम का बास (वर्तमान सूरजगढ़) 97.33 प्रतिशत द्वितीय व उषा पुत्री विजेन्द्र सिंह निवासी ओजटू 96.83 प्रतिशत के साथ हिंदी माध्यम में प्रथम स्थान पर रही। इशांत व रिया डॉक्टर तथा उषा इंजीनियर बनकर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन करना चाहते हैं । इसी के साथ 11 विद्यार्थियों ने चिड़ावा क्षेत्र में सर्वाधिक 95 प्रतिशत से अधिक तथा 30 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला, तिलकार्चन व साफा बांधकर सम्मानित भी किया। इस विजयोत्सव को संबोधित करते हुए चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व निदेशिका श्रीमती समित डांगी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व समस्त एम.डी. परिवार सदस्यों को शुभकामना देते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव कर्मशील रहने का आह्वान किया।
Advertisement