Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

अचानक ट्रांसफर से बेहोश हुई महिला शिक्षक, पति की मौत… दो छोटी बेटियां, कहा- हटाने के लिए राजनीति हो रही

REPORT TIMES : राजस्थान के डीग में मुरवाना की रहने वाली विधवा शिक्षिका मंजू को अचानक से ट्रांसफर की जानकारी मिली, जिसे सुनते ही वह जिला शिक्षा कार्यालय में बेहोश हो गई. मंजू अपनी दो बेटियों के साथ दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना से मिलने पहुंची थी. वहां पहुंचने के बाद उसे पता चला कि उसका ट्रांसफर सिकरोरी से मेहरावर कर दिया गया है. जब इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया.

इस दौरान मंजू बेहोश हो गईं. उनकी 7 वर्षीय बेटी दिव्या और 5 वर्षीय निष्ठा रोती रहीं, लेकिन कार्यालय के किसी कर्मचारी ने मदद नहीं की. मंजू की नियुक्ति विधवा कोटे में हुई थी. उनकी शादी 2018 में नगला खोह में हुई थी और 2021 में उनके पति का निधन हो गया. उनकी पहली पोस्टिंग 3 जून 2022 को कुम्हेर तहसील के हेलक गांव में हुई. फिर उन्हें सिकरोरी ट्रांसफर किया गया.

जिला शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था

मंजू ने बताया कि उन्होंने छोटी बच्चियों की देखभाल को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था. घर में बच्चियों की देखभाल के लिए कोई नहीं है. लेकिन अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी और डांट कर भेज दिया. इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारीमनोज खुराना से बात करने के लिए फोन किया चार बार फोन करने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना ने फोन नहीं उठाया . और जब ऑफिस गई तो उनके ऑफिस के गेट लगे हुए थे वह ऑफिस में नहीं मिले.

बिना सूचना ट्रांसफर और प्रिसिंपल ने भी कर दिया रिलीव

महिला टीचर मंजू ने जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाया है ना तो उसने कोई परवेदना लगाई फिर भी उसका ट्रांसफर कर दिया गया . यह कोई राजनीतिक मामला है . ट्रांसफर से पहले महिला टीचर मंजू को कोई सूचना नहीं दी गई थी. जब वह अपने स्कूल सिकरोरी पहुंची तो वहां प्रिंसिपल ने उसे रिलीव कर दिया .

वहीं इस मामले को लेकर एनडीटीवी टीम ने डीग शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना से संपर्क करना चाह और फोन मिलाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया.

Related posts

‘मन की बात’ से होगा निकाय चुनाव का प्रचार? मेगा एपिसोड वाले दिन राज्यपाल करेंगी 71 लोगों का सम्मान

Report Times

तीन साल से नहीं है कोई पद, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन ले सकते हैं बड़ा फैसला

Report Times

शुक्रवार के दिन इन 4 राशि वालों पर बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा, बदल जाएंगे दिन

Report Times

Leave a Comment