REPORT TIMES
शनिवार 16 मार्च को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ-साथ नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की जानकारी दी. लोकसभा चुनाव 2024 19 अप्रैल से सात चरणों में होगी. राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग होगी.
राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, 4 जून को काउंटिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, और रिजल्ट 4 जून को आएगा. पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटिंग होगी. जबकि अन्य बची 13 सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी.
पहले फेज में राजस्थान की इन सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले फेज में 19 को वोटिंग होगी. इस फेज में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पर मतदान होगा.
- गंगानगर
- बीकानेर
- चुरू
- झुंझुनूं
- सीकर
- जयपुर ग्रामीण
- जयपुर शहर
- अलवर
- भरतपुर
- करौली धौलपुर
- दौसा
- नागौर
दूसरे फेज में 26 अप्रैल राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग
- टोंक सवाई माधोपुर
- अजमेर
- पाली
- जोधपुर
- बाड़मेर
- जालोर
- उदयपुर
- बांसवाड़ा
- चित्तौड़गढ़
- राजसमंद
- भीलवाड़ा
- कोटा
- झालावाड़ बारां
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. इस चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. हम इसकी तैयारी में दो साल से लगे थे. इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.
लोकसभा चुनाव 2024ः राजस्थान में कब होगी वोटिंग
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. इस समय इन 25 में 24 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. जबकि हनुमान बेनीवाल के इस्तीफा देने के कारण नागौर सीट खाली है. चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी.
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों से भाजपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
1. बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
2. चूरू- देवेंद्र झाझड़िया
3. सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
4. अलवर- भूपेंद्र यादव
5. भरतपुर- रामस्वरुप कोली
6. नागौर- ज्योति मिर्धा
7. पाली- पीपी चौधरी
8. जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत
9. बाड़मेर- कैलाश चौधरी
10. जालौर- रुपाराम चौधरी
11. उदयपुर- मन्नालाल रावत
12. बांसवाड़ा- महेंद्रजीत सिंह मालवीय
13. चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
14. कोटा- ओम बिरला
15. झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने राजस्थान की 10 सीटों से इन्हें मैदान में उतारा
1. बीकानेर- गोविंदराम मेघवाल
2. चूरू- राहुल कस्वां
3. झूंझूनू- बृजेंद्र ओला
4. अलवर- ललित यादव
5. भरतपुर- संजना जाटव
6. टोंक- हरीश चंद्र मीणा
7. जोधपुर- करन सिंह उचियारडा
8. जालोर- वैभव गहलोत
9. उदयपुर- तारा चंद मीणा
10. चित्तौड़गढ़- उदय लाल आंजना
लोकसभा चुनाव 2024 राजस्थान की दो सीटों पर बसपा ने भी उतारे उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा से अभी तक दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें अलवर लोकसभा सीट से फजल हुसैन और श्रीगंगानगर सीट से देवकरण नायक को उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो कि इस समय राजस्थान में बसपा के दो विधायक है.
लोकसभा चुनाव 2024 बाप ने इन दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत आदिवासी पार्टी ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि उदयपुर लोकसभा सीट से प्रकाश बुझ को अपना उम्मीदवार बनाया है.