Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधौलपुरराजस्थानस्पेशल

“रीट का प्रेशर सहन नहीं हो रहा, पापा-मम्मी माफ करना”; सुसाइड नोट ल‍िखकर छात्र ने ताल में लगा दी छलांग

REPORT TIMES : धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके में 25 साल के छात्र ने छीतरिया ताल में कूदकर सुसाइड कर ल‍िया. सुसाइड नोट में ल‍िखा, “रीट का प्रेशर अब सहन नहीं हो रहा है. पापा-मम्मी मुझे माफ करना. भाई मेरी जान है. पूनम बहन को प्यार नहीं दे पाया.” युवक रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है.

सुबह घर से निकला था छात्र 

प्रदीप बघेल पुत्र प्रभु दयाल बघेल निवासी गडरपुरा मंगलवार सुबह घर से निकल आया था. छीतरिया ताल पर पहुंचकर युवक ने परिजनों के नाम सुसाइड नोट लिखकर पानी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों की खबर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट, युवक की चप्पल और कपड़े बरामद किए.

SDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक की डेड बॉडी रेस्क्यू कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया है.

सत्र 2021-22 में रीट परीक्षा में हुआ था पास

छात्र प्रदीप बघेल की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रदीप ने रीट परीक्षा को पास किया था. काउंस‍ल‍िंग के दौरान राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला मिला था. लेकिन, आरपीएससी ने त्रुटि बताकर चयन से बाहर कर दिया था. इसके बाद प्रदीप मानसिक अवसाद में चला गया था. रीट की परीक्षाएं भी दे रहा था. लेकिन हताश होकर बेटा ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार सदमे में चला गया है. मृतक के दो भाई एवं दो बहन हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

Related posts

भारत और पाकिस्तान में नहीं होगी आगे की लड़ाई, दोनों सीजफायर को तैयार… डोनाल्ड ट्रंप का दावा

Report Times

गणेश महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम

Report Times

OMR sheet: फर्जीवाड़ा रोकने को चयन बोर्ड की तैयारी:अभ्यर्थी को ऑनलाइन मिलेगी ओएमआर शीट; चयन बोर्ड ने लागू करने पर मंथन शुरू किया

Report Times

Leave a Comment