Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

PM मोदी की फरमाइश पर टोक्यो में राजस्थानी भजन गाने लगी महिलाएं, मुस्कराकर ताली बजाते रहे प्रधानमंत्री

REPORT TIMES : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (29 अगस्त) को टोक्यो (जापान) पहुंचे. पीएम 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 29-30 अगस्त के दौरे के दौरान, पीएम जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ अपनी पहली औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उनके टोक्यो पहुंचने पर भारत में जापान के राजदूत ओनो केइची, जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान राजस्थानी परिधान पहने जापानी महिलाओं ने राजस्थानी भजन “वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं” गाकर मोदी का स्वागत किया.

पीएम मोदी ने पूछा- कुछ गा सकती हो? 

उनका स्वागत करने वाली महिला ने बताया, “मैं राजस्थानी मधु नाम से डांस करती हूं. मैंने उनका हिंदी में स्वागत किया और फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं कुछ गा सकती हूं. मैंने उनके लिए एक भजन गाया.” इस दौरे को लेकर मोदी ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच मौजूदा साझेदारी को और मजबूत करने और नए सहयोग के अवसर तलाशने का मौका देगा.

मोदी ने जापान की यात्रा के लिए कही ये बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “टोक्यो पहुंच गया हूं. भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को मजबूत कर रहे हैं, मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा.”

पारंपरिक तरीके से स्वागत पर पीएम ने की तारीफ

टोक्यो में प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रदर्शनों और उत्साहपूर्ण स्वागत के साथ गर्मजोशी से अभिनंदन किया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत जन-जन के रिश्तों को दर्शाता है. दोनों देशों के प्रधानमंत्री भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, डिजिटल प्रौद्योगिकी, जलवायु कार्रवाई और नवाचार जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित होगा.

दो साल पहले किया था जापान का दौरा

दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों, खासकर इंडो-पैसिफिक को प्रभावित करने वाले मुद्दों के साथ-साथ सतत विकास और वैश्विक शांति पहलों पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने आखिरी बार मई 2023 में जापान का दौरा किया था. पीएम इशिबा से जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन और 2024 में वियतनाम में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी.

Related posts

Aaj Ka Love Rashifal 19 April 2024: आज का दिन आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा, जानें मेष से मीन तक का राशिफल

Report Times

आत्मरक्षा के लिए किया प्रेरित 

Report Times

Russia Ukraine War: भारतीयों की निकासी का पूरा हुआ अभियान, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया- कितने लोगों की हुई वतन वापसी

Report Times

Leave a Comment