REPORT TIMES
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को हरियाणा पहुंच गई है. यात्रा राजस्थान में अपना 15 दिनों का सफर पूरा कर सुबह हरियाणा पहुंची जहां नूंह के मुंडका बॉर्डर पहुंची जहां हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया और के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र हुड्डा को यात्रा का फ्लैग सौंपा गया. वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने फैसला किया है कि राजस्थान के सभी मंत्री, नेता महीने मे एक बार 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनकर काम करेंगे.
वहीं उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह मत सोचिए कि ये नई लड़ाई है, ये लड़ाई हजारों साल पुरानी है और यात्रा को कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है. इससे पहले नूंह में फ्लैग एक्सचेंज समारोह के दौरान राहुल मंच पर एक नेताओं के सेल्फी लेने के कारण गुस्सा भी हुए और राहुल ने बहुत गुस्से में एक नेता का हाथ झटक दिया.
सड़कों पर चलें, जनता को सुनें : राहुल
राहुल ने हरियाणा में प्रवेश करने के बाद कहा कि मुझे खुशी हुई कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने फैसला किया कि राजस्थान के मंत्री, नेता महीने मे एक बार 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे और मैं खरगे जी से कहूंगा, मेरा सुझाव है कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बने हमारी कैबिनेट, मंत्री, विधायकों और नेताओं को महीने में कम से कम एक दिन सड़कों पर पैदल चलना चाहिए और धक्के खाने चाहिए, गिरना चाहिए, घुटने छिलने चाहिए.
नेता घंटों लंबे भाषण देने से बचें : राहुल
राहुल ने कहा कि इस यात्रा में हमें बहुत सीखने को मिला है और यात्रा में हम लंबे भाषण नहीं देते हैं, हम सुबह 6 बजे चलना शुरू कर देते हैं और 6-7 घंटे लगातार चलते हैं और फिर महज 15 मिनट का भाषण देते हैं.
उन्होंने कहा कि आजकल नेताओं की आदत हो गई है वह चाहे कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी किसी पार्टी के हों वह भाषण देने में ही विश्वास रखते हैं. राहुल ने कहा कि आजकल नेता और जनता के बीच खाई बन गई है और नेता जनता की बात सुनने की जरूरत महसूस नहीं करदते हैं.
नेताओं के चेहरे पर नहीं है थकान
राहुल ने कहा कि मुझे किसी भी सुबह थकान महसूस नहीं हुई है और शाम को आप लोग मेरा चेहरा देखना, कोई थकान नहीं होती है. राहुल ने बताया कि यहां राजस्थान के नेता बैठे हैं, अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, हरीश चौधरी बैठे हैं इन सभी का चेहरा देखिए, यह हर दिन 25 किलोमीटर चले हैं लेकिन इनके चेहरों पर कोई थकान नहीं है.
‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है;
वहीं राहुल ने मालाखेड़ा की सभा की बात को फिर दोहराया और कहा कि यात्रा का मतलब यही है कि बीजेपी के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. राहुल ने कहा कि जब भी यह लोग इस देश में नफरत फैलाने निकलते हैं, हमारी विचारधारा के लोग मोहब्बत फैलाना शुरू कर देते हैं.