Report Times
latestOtherआक्रोशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहारराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

सचिन पायलट ने पीएम मोदी की मां पर हुई टिप्पणी की निंदा की, बोले- ‘हमारी पार्टी महात्मा गांधी की है’

REPORT TIMES : बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. वहीं, कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस तरह की भाषा के इस्तेमाल को पूरी तरह गलत बताया है.

क्या बोले सचिन पायलट?

सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा, “मैं इसकी निंदा और भर्त्सना करता हूँ। कांग्रेस पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था, हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी।” उन्होंने आगे कहा कि सभ्य और सौम्य राजनीति में इस तरह के शब्दों का कोई स्थान नहीं है.

पायलट ने जोर देकर कहा, “हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है, और हमने आज तक ऐसी किसी बात का न तो समर्थन किया है और न ही आगे करेंगे.” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की भाषा का प्रयोग बिल्कुल गलत है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

 क्या है मामला

बिहार के दरभंगा में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की रैली चल रही थी.इस यात्रा को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लीड कर रहे हैं. उनका काफिला बुधवार को दरभंगा पहुंचा था. यहां की विधानसभा क्षेत्र के समिरी में मोहम्मद नौशाद ने स्वागत मंच लगाया था.वह कांग्रेस से टिकट के दावेदार हैं. इसी मंच से कांग्रेस के कार्यकर्ता का पीएम मोदी को मां की गाली देने का वीडियो वायरल हो गया.

Related posts

झालावाड़ स्कूल हादसे की शिक्षा मंत्री ने ली जिम्मेदारी, बोले- भगवान न करें ऐसी घटना दोबारा हो…

Report Times

सनी देओल के साथ ऐश्वर्या राय की लीक हो गई थीं फोटोज

Report Times

दोपहर बाद बदला मौसम, दिल्ली NCR में झमाझम बारिश शुरू

Report Times

Leave a Comment