Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

REET Exam 2023: जयपुर में बंद रहेगा इंटरनेट, जानें अब तक कितनों ने छोड़ी रीट परीक्षा

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में REET Exam  का आज तीसरा दिन है. सोमवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल 2 के दो पेपर आयोजित किए जा रहे हैं. पहली पारी में संस्कृत का पेपर करवाया जाएगा, जिसका आयोजन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लिश का पेपर होना है. दूसरी पारी में एग्जाम का आयोजन दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक करवाया जाएगा. शिक्षक भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि नकल जैसी घटनाओं को रोकना जा सके. REET Mains Exam का संस्कृत और इंग्लिश के पेपर का आयोजन सिर्फ राजधानी जयपुर में हो रहा है. इसके लिए राजधानी में 176 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. एग्जाम के मद्देनजर जयपुर में सुबह 6 बजे से ही इंटरनेट बंद है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहने वाली है. संस्कृत और इंग्लिश का पेपर देने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1.18 लाख है.

Advertisement

Advertisement

कैसा रहा कल का पेपर?

Advertisement

रविवार को रीट एग्जाम का हिंदी और सोशल स्टडीज का पेपर करवाया गया. सोशल स्टडीज के लिए 2,58,766 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 2,36,275 ही एग्जाम देने पहुंचे. इस तरह सिर्फ 91.31 फीसदी उम्मीदवारों ने रीट एग्जाम का सोशल स्टडीज का पेपर दिया. वहीं, हिंदी के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1,73,519 थी. हालांकि, एग्जाम देने सिर्फ 1,66,370 उम्मीदवार ही पहुंचे. इस तरह सिर्फ 95.88 फीसदी उम्मीदवार ही हिंदी एग्जाम के लिए उपस्थित रहे. दूसरी ओर, रविवार को टोंक जिले में रीट एग्जाम के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली. बताया गया कि एक सेंटर पर हिंदी के पेपर ही कम पहुंचे, जिसकी वजह से उम्मीदवार खासा परेशान हुए. इसके अलावा, उदयपुर जिले में एक ऐसे उम्मीदवार को पकड़ा गया, जो किसी और के स्थान पर पेपर दे रहा था. वहीं, बताया गया कि शनिवार को जोधपुर में पेपर सॉल्व करवाने वाले गिरोह को पकड़ा गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बारिश के पानी में गड्ढे में गिरकर छात्र की मौत, भड़के लोग; सीकर बंद का किया ऐलान

Report Times

बिहार में जारी रहेगी जातीय जनगणना, पटना हाई कोर्ट ने रोक हटाई, नीतीश सरकार को बड़ी राहत

Report Times

Telecom Tariff Hike : आम चुनाव के बाद महंगा हो जाएगा मोबाइल रीचार्ज, जानिए कितनी ढीली होगी आपकी जेब

Report Times

Leave a Comment