Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरस्पेशल

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी:युवक को नकली रिजल्ट और फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजा; 8 लाख से ज्यादा रुपए ठगे

REPORT TIMES : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर बेरोजगार युवक से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक सीकर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसने लोन लेकर पैसे आरोपियों को दिए थे। आरोपियों ने युवक के डाक्यूमेंट्स भी हड़प लिए और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामला सीकर जिले के बलारां थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में विजयपाल (25) निवासी झडेवा, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) ने बताया कि वह चार-पांच साल से बेरोजगार है। सीकर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। इस बीच झुंझुनूं के गोठड़ा निवासी कैलाश जांगिड़, विनोद कुमार और पवन राज से हुई। कैलाश कुमार और विनोद कुमार ने कहा कि पवन राज व उसके रिश्तेदार रेलवे में बड़े अधिकारी हैं। पवन राज पैसे लेकर रेलवे में बेरोजगार युवकों को नौकरी लगवा देता है। एक व्यक्ति से 12 लाख रुपए लेता है लेकिन उसे (विजयपाल) को वह 8.50 लाख में नौकरी लगवा देंगे।

फर्जी रिजल्ट और जॉइनिंग लेटर दिया

युवक विजयपाल आरोपियों के झांसे में आ गया। इसके बाद आरोपियों ने विजयपाल को कैलाश जांगिड़ के घर गोठड़ा (झुंझुनूं) में पैसे और डाक्यूमेंट्स लेकर बुलाया। वहां पर आरोपियों ने कैलाश जांगिड़ के अकाउंट में फोन-पे ऐप के जरिए 4.50 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

विजयपाल ने एचडीएफसी बैंक से 5.40 लाख का लोन और गांव के विनोद रूलानिया से 4 लाख उधार लेकर कुल 8.50 लाख रुपए आरोपियों को दे दिए। इसके बदले में आरोपियों ने युवक को फर्जी जॉइनिंग लेटर, आईडी कार्ड और रेलवे बोर्ड के नकली रिजल्ट भेजे।

दिल्ली के रेलवे हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया

विजयपाल ने आरोपियों को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और 24 फोटो सौंप दिए। आरोपियों ने उसका दिल्ली के रेलवे हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया। फिर गाजियाबाद और राजपुरा (पंजाब) भेजा। जहां तीन महीने तक विजयपाल रूम किराए पर लेकर रहता रहा और जॉइनिंग का इंतजार करने लगा। आखिरकार उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। आरोपियों ने इस तरह से कई युवकों को शिकार बनाया है। विजयपाल को पता चला कि आरोपियों ने उसके दोस्त हीरालाल को भी इसी जाल में फंसाया और उससे 8.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी दावा करते हैं कि वे रेलवे में बड़े अधिकारी हैं।

विजयपाल ने जब आरोपियों से पैसे और डॉक्यूमेंट मांगे तो आरोपियों ने देने से मना कर दिया। आरोपी अब युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की एएसआई गुलाम सरवर कर रहे हैं।

Related posts

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड 02

Report Times

वार्ड 39 में सड़क निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

Report Times

नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर रविवार रात को स्टूडेंट का शव मिला

Report Times

Leave a Comment