Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

कांग्रेस में होगा बड़ा फेरबदल, सभी ऑब्जर्वर राजस्थान से बाहर के नेताओं को बनाया

REPORT TIMES : कांग्रेस में राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान के तहत हर राज्य में जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के पदों पर नई नियुक्तियां की जा रही है. गुजरात और एमपी मॉडल पर राजस्था में भी सभी जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे. कांग्रेस ने 30 नेताओं को इस अभियान के लिए ऑब्जर्वर बनाया है.

नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी

इन ऑब्जर्वर के जरिए ही प्रदेश में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया में शामिल होंगे.

राजस्थान में इन्हें बनाया ऑब्जर्वर

राजस्थान में 30 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. ये सभी ऑब्जर्वर राजस्थान से बाहर के है. राजस्थान के एक भी नेता को इन नई नियुक्तियों के लिए ऑब्जर्वर नहीं बनाया गया हुआ. राजस्थान में विजय इंदर सिंगला, लालजी देसाई, जीआर राजू, विकार रसूल वाणी, यशोमति ठाकुर, यशपाल आर्य, भरत सिंह सोलंकी, कुलजीत नागरा, डॉ. अमि याज्ञनिक, अनिल चौधरी, सुभाष चोपड़ा, अशोक तंवर, परेश धनानि, राजेश तिवाड़ी, सुखदेव भगत, सलीम अहमद, राजेश कच्छप, राजेश लीलोथिय, अनिल भारद्वाज, रोहित चौधरी, गीता भुक्कल, कैप्टन प्रवीण डावर, केवल सिंह पठानिया, विमल चुड़ासमा, जेटि कुसुम कुमार, अमित सिहाग, ममता देवी, सुखदेव पांसे, अमित विज और शाकिर सनादी.

डॉ सीपी जोशी तेलंगाना के ऑब्जर्वर 

वहीं, पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी को संगठन सृजन अभियान के तहत तेलंगाना का ऑब्जर्वर बनाया गया है. वहीं, विधायक रीटा चौधरी, कांग्रेस नेता रेहाना रियाज और सीताराम लांबा को छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर बनाया है.

Related posts

राजस्थान में हाई अलर्ट के बीच IRS अधिकारी के ठिकानों पर CBI का छापा, जयपुर समेत 11 जगहों पर चला सर्च

Report Times

चिड़ावा में चोरों के हौसले बुलंद  दोबारा उसी दूकान को बनाया निशाना जहां पहले हो चुकी है चोरी

Report Times

SOG की सख्त कार्रवाई! बूंदी में फर्जी दस्तावेज़ से नौकरी पाने वाले दो शिक्षक बर्खास्त

Report Times

Leave a Comment