Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

बाइक शोरूम के मालिक की हत्या, शव कुएं में फेंका: साथी का भी मर्डर, UP से जनरेटर खरीदने आए थे; ठगी की आशंका

REPORT TIMES : उत्तरप्रदेश से राजस्थान में जनरेटर खरीदने आए बाइक शोरूम मालिक समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने दोनों के शवों को एक किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग कुएं में फेंक दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि 9 लाख रुपए का जनरेटर 3.5 लाख रुपए में देने का झांसा दिया गया था। फिर सुनसान जगह पर बुलाकर ठगी और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला कोटपूतली-बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र का मंगलवार शाम 4 बजे का है।

IRS भाई ने दिल्ली में दर्ज कराई रिपोर्ट

शाहजहांपुर SHO मनोहरलाल मीणा ने बताया कि- डेडबॉडी बलिया (UP) में बजाज बाइक के शोरूम मालिक अशोक सिंह और मैकेनिक विकास कुमार की थी। दोनों ही 19 सितंबर से लापता थे। शोरूम मालिक के भाई IRS अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने 21 सितंबर को रेल भवन दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि अशोक सिंह ने 16 सितंबर को जनरेटर खरीदने की ऑनलाइन डील की थी। इसकी कीमत 9 लाख रुपए थी, लेकिन ठगों से उनकी डील 3.5 लाख रुपए में हुई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात से इन कुंओं में बदबू आ रही थी। दोनों शव काफी खराब हालत में मिले थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात से इन कुंओं में बदबू आ रही थी। दोनों शव काफी खराब हालत में मिले थे।

 

शोरूम मालिक किसी को बिना बताए घर से निकला

अशोक सिंह के भाई ने बताया कि वो घर से बिना बताए जयपुर के लिए निकले थे। इसके बाद परिवार 19 सितंबर से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फोन बंद आ रहा था। इसके बाद गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।

पहले हरियाणा और कोटपूतली के क्षेत्र में घुमाया गया

SHO ने बताया कि- उत्तरप्रदेश से आने के बाद दोनों (अशोक और विकास) को एक-दो दिन आसपास के क्षेत्रों में घुमाया गया। कभी गुरुग्राम, कभी कोटपूतली क्षेत्र में ले जाया गया। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर बलिया पुलिस को पहले कोटपूतली और बहरोड़ की लोकेशन मिली। लेकिन शाहजहांपुर क्षेत्र में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद बलिया पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क किया और दोनों टीमें संयुक्त रूप से जांच में जुट गईं।

अशोक कुमार का उत्तर प्रदेश के बलिया में बजाज बाइक शोरूम है। परिवार का दावा है कि ऑनलाइन डील के बहाने बुलाकर उनकी हत्या की गई है।
अशोक कुमार का उत्तर प्रदेश के बलिया में बजाज बाइक शोरूम है। परिवार का दावा है कि ऑनलाइन डील के बहाने बुलाकर उनकी हत्या की गई है।

क्रेन की मदद से निकाले शव

इसी दौरान शाहजहांपुर पुलिस को जौनायचाखुर्द और सांसेडी गांवों के कुओं से तेज बदबू आने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों कुओं से शव बाहर निकाले। परिजन मंगलवार देर शाम ही शव लेकर लखनऊ रवाना हो गए थे। पुलिस प्राथमिक जांच में इसे हत्या का मामला मान रही है। इस घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

शनि प्रदोष व्रत के दिन जरूर पढ़ें ये कथा, वैवाहिक जीवन रहेगा सुखी

Report Times

नूंह में 3 दिन बाद इंटरनेट बैन में मिली छूट, अबतक 165 अरेस्ट, 83 FIR

Report Times

15 दिनों के भीतर चीन ने दोबारा किया सैन्य अभ्यास

Report Times

Leave a Comment