Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानरेलवेस्पेशल

राजस्थान को कल मिलेगी 2 वंदे भारत ट्रेन: जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए चलेगी, जानें- क्या होगा किराया और शेड्यूल

राजस्थान को गुरुवार ( 25 सितंबर) को दो और वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से गुरुवार को जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम उदयपुर से चंडीगढ़ चलने वाली एक नई ट्रेन को भी रवाना करेंगे। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू कर दी गई है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।केसरिया रंग की जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन 27 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी। रेलवे ने मंगलवार देर रात अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल और किराया लिस्ट जारी की है।

जोधपुर से दिल्ली कैंट वंदे भारत का किराया

8 कोच में 7 चेयर कार और 1 एक्जीक्यूटिव क्लास

जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 डिब्बे होंगे। इनमें 7 चेयर कार क्लास और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास का कोच शामिल है। कुल 608 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 52 सीट एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए होगी। बाकी चेयर कार कोच में 44 से 78 सीटें रहेगी। ट्रेन में दो टीटी, दो क्रू मेंबर्स और एक गार्ड का स्टाफ होगा।

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन

ट्रेन जोधपुर से 8 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगी। दिल्ली कैंट तक जाने वाली ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और 8 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में यात्रियों को वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग, आरामदायक सीटें, बायोटॉयलेट और पेंट्री कार जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी।

जोधपुर से दिल्ली और दिल्ली से जोधपुर वंदे का शेड्यूल

बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत

बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। फिलहाल बीकानेर से दिल्ली के लिए 5 ट्रेन चलती हैं। इन ट्रेनों से 7 से 11:30 घंटे तक का समय लगता है। जबकि वंदे भारत से करीब 6:15 घंटे में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।

उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन को भी पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

गाड़ी संख्या 20989, उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी पीएम हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन वीक में दो दिन बुधवार और शनिवार को चलेगी। ये शाम 4.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 20990, चंडीगढ़-उदयपुर सिटी 28 सितंबर से चंडीगढ़ से हर गुरुवार और रविवार को सुबह 11.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

उदयपुर -चंडीगढ़ ट्रेन का ये होगा रूट

ट्रेन उदयपुर के राणा प्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र और अम्बाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

ये होगी सुविधा

इस गाड़ी में 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार,1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Related posts

रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल बने Tata Trust के चेयरमैन, 3 बच्चों के साथ संभालेंगे कारोबार

Report Times

10 फीट गहरे गड्ढे में तप और 12 दिव्य ज्योतिर्लिंग, महाकुंभ में मौनी बाबा ने क्यों ली भू-समाधि?

Report Times

NTA ने NEET – UG का रिजल्ट जारी कर दिया है, सेंटर वाइज रिजल्ट में राजस्थान के सीकर ने चौंकाया

Report Times

Leave a Comment