Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

टीचर ने चादर का फंदा बनाकर क‍िया सुसाइड, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

REPORT TIMES : दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के बसवा उपखंड के गुढाकटला कस्बे में एक सरकारी शारीरिक शिक्षक रमेश चौधरी ने सुसाइड कर लिया. वह शहीद राजेंद्र प्रसाद मीणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक शिक्षक थे. रव‍िवार सुबह करीब 11:00 बजे कमरे में फांसी का फंदा बनाकर लटक गए. सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर पुल‍िस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा.

सीएचसी लेकर पहुंचे डॉक्टर 

रमेश चौधरी को गुढ़ा कटला सीएचसी लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बांदीकुई उप-जिला अस्पताल रेफर कर द‍िया. जहां पर चिकित्सक हरिमोहन शर्मा ने रमेश चौधरी को मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी टीचर के घर वालों दी गई. सूचना म‍िलते ही घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुल‍िस मामले की जांच में जुटी है.

किराए के कमरे में रहता था टीचर 

रमेश चौधरी साल 2022 में शारीरिक शिक्षक बना था. चोमू जयपुर का रहने वाला था. साल 2024 जुलाई में शहीद राजेंद्र प्रसाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित हुए थे. मृतक रमेश चौधरी अपने छोटे भाई के साथ गुढ़ा कटला कस्बे में किराए के रूम में रहते थे. परिजनों ने बताया की डेढ़ साल पूर्व मृतक रमेश चौधरी का विवाह हुआ था. बसवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.

Related posts

बंद होगा IPL? भारत-पाकिस्तान जंग की आशंका हुई तेज

Report Times

Telecom Tariff Hike : आम चुनाव के बाद महंगा हो जाएगा मोबाइल रीचार्ज, जानिए कितनी ढीली होगी आपकी जेब

Report Times

हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, संवर जाएगी किस्मत!

Report Times

Leave a Comment