Report Times
Otherlatestटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहारराजनीतिस्पेशल

बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान… जानें रिजल्ट समेत सारी जरूरी तारीख

REPORT TIMES : बिहार में 38 जिलों में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है. इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार का चुनाव पूरे देश में काफी अहमियत रखता है. ऐसे में इस चुनाव पर सभी की नजर होगी. बता दें 2020 में तीन फेज में बिहार का चुनाव कराया गया था.  इससे पहले 2015 में 5 फेज और 2010 में 6 फेज में चुनाव कराया गया था. वहीं चुनाव आयोग ने इस बार 2025 में केवल 2 फेज में चुनाव कराने का फैसला लिया है.

वहीं बिहार के अलावा सात राज्यों के 8 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान किया गया है. इसमें  राजस्थान की अंता विधानसभा सीट के अलावा जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरणतारण, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं.

बिहार 2025 में में दो चरणों में मतदान

बिहार में 38 जिलों को दो भागों में बांटा गया है. 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो फेज में मतदान होगा. वहीं 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. मतदान से 15 दिन पहले नॉमिनेशन शुरू होगी.

बिहार में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.

2020 चुनाव में बिहार में किसे मिले कितने सीट

जेडीयू- 43
बीजेपी- 74
आरजेडी- 75
कांग्रेस- 19
हम- 4
वीआईपी- 4

2020 के चुनाव के मुताबिक बिहार में एनडीए के पास 125 सीट, महागठबंधन के पास 110 सीट और अन्य के पास 8 सीट थी. बिहार में सरकार बनाने के लिए कुल 243 सीट में से 122 सीट पर बहुमत की जरूरत होती है.

Related posts

पेपर लीक मामले में जालोर के 5 शिक्षकों की चली गई नौकरी, शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

Report Times

जल आंदोलन में दिखाई ताकत:पानी की भारी किल्लत से आमजन परेशान, महिलाओं ने फोड़े मटके तो पहुंचे अधिकारी

Report Times

चिड़ावा क्षेत्र में मिले 3 और कॉरोना पॉजिटिव

Report Times

Leave a Comment