REPORT TIMES : सीकर में संचालित मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने करोड़ों रुपए का गबन कर दिया। इन्होंने कम शुद्धता और फर्जी तरीके से गहनों का वजन बढ़ाकर जेवरात गिरवी रखे और लोन जारी कर दिया। अब कंपनी के जोनल हेड ने चार कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में दो मुकदमे दर्ज करवाए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पहले मुकदमे में जोनल हैड अर्पण कुमार चावला ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी सीकर ब्रांच के प्रभारी मुकेश कुमार बेदवाल, सेल्स एंड सर्विस मैनेजर दशरथ सिंह,सीनियर सर्विस ऑफिसर शेखर शर्मा और बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर कमल सैनी ने 36 ग्राहकों के साथ मिलकर कम शुद्धता वाला सोना गिरवी रख लिया। इसके बदले ज्यादा अमाउंट का लोन जारी कर दिया। इससे कंपनी को 2.55 करोड़ का नुकसान हुआ है।
33 ग्राहकों के सोने का वजन बढ़ाकर दिखाया

दूसरे मुकदमे में इन्हीं चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर बताया कि 33 ग्राहकों के सोने का वजन बढ़ाकर दिखाया। जिससे कंपनी को 30 लाख का नुकसान हुआ है। दोनों मुकदमों के आधार पर कंपनी को 2.85 करोड रुपए का नुकसान हुआ है।
जोनल हेड अर्पण कुमार के अनुसार अगस्त 2025 में कंपनी के गोल्ड इनविजीलेटर सचिन कुमार ने जब रेगुलर इंस्पेक्शन किया। तब इस गबन के बारे में पता चला। अब दोनों मामलों की जांच कोतवाली पुलिस थाने के ASI विद्याधर सिंह कर रहे हैं। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार जांगिड़ का कहना है कि दोनों मुकदमों की जांच शुरू कर दी गई है।

