Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान पुलिस के ASI ने की थी 65000 रुपये की डील ले रहा था 50000 रुपये की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा

REPORT TIMES : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पुलिस महकमे के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कस रही है. अब तक काफी संख्या में पुलिस के छोटे से बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार मामले में पकड़ गए हैं. हाल ही में कई ASI रिश्वत के खेल में एसीबी के ट्रैप में फंसे हैं. वहीं अब एक और ASI एसीबी के हत्थे चढ़ गया है. एसीबी की जालोर इकाई ने राजस्थान पुलिस  में ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप कर गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने ASI कल्याण सिंह को 50000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

65000 रुपये की की डील

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जालोर को एक शिकायत मिली कि परिवादी से आरोपी ASI कल्याण सिंह पुंलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर द्वारा परिवादी के रिश्तेदार के विरूद्ध प्रकरण में आरोपी द्वारा दो व्यक्तियों का चालान नहीं करने और प्रकरण में मदद करने की एवज में 35,000 रुपये पूर्व में प्राप्त कर 65,000 रुपये रिश्वत राशि की और मांग कर परेशान किया जा रहा है.

वहीं इस घटना का सत्यापन कराया गया. जिसमें ASI के खिलाफ शिकायत सच पाई गई. इसके बाद एसीबी की टीम आरोपी ASI को पकड़ने के लिए ट्रैप जाल बिछाया. इस दौरान आरोपी ASI को परिवादी से 50000 रुपये रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया गया.

एसीबी आरोपी से पूछा कर जांच कर रही है. इस मामले में अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है.

Related posts

संदीप ने मारा ‘पंजा’, मुंबई के आधे बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

Report Times

राजस्थान में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली किन लोगों को मिलेगी, क्या आप हैं 5 लाख परिवार के दायरे में?

Report Times

चिड़ावा : कांग्रेस पदाधिकारियों ने लिया इंदिरा रसोई का जायजा

Report Times

Leave a Comment