Report Times
Otherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

IPL 2022: लखनऊ टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी

Lucknow Super Giants: भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) में यूपी की पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक खास तोहफा भेंट किया गया है यह तोहफा एक बैट है और खास बात यह कि लखनऊ फ्रेंचाइजी का यह पहला बल्ला है जब यह तोहफा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मिला तो वह इसे देखकर बड़े खुश हुए

लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर यह तोहफा लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे टीम के ट्विटर हैंडल से इन तीनों की फोटो भी शेयर की गई है इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला बल्ला माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया गया हम उनसे मिले योगदान के आभारी हैं

IPL के इस सीजन में दो नयी टीमें जुड़ रही हैं इनमें से एक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है प्रसिद्ध बिजनेसमैन संजीव गोयनका ने लखनऊ फ्रैंचाइजी को 7090 करोड़ रुपए में खरीदा था लखनऊ की टीम के कोच जिम्बाब्वे के पूर्व कद्दावर खिलाड़ी एंडी फ्लावर हैं, वहीं गौतम गंभीर इस टीम के मेंटर बनाए गए हैं टीम के कैप्टन केएल राहुल हैं

लखनऊ टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी
केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दीपक हूडा, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुशमांथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, उम्रष बदोनी, काइल मेयर्स, करन लज्जाा, एविन लुईस, मयंक यादव

Related posts

दिव्यांग सहायता शिविर: लोक सेवा ज्ञान मन्दिर की ओर से लगाया गया शिविर, दिव्यांगजनों को दी योजनाओं की जानकारी

Report Times

चिड़ावा के पास लाल चौक में टोल विरोधियों का 30 दिन से धरना जारी 

Report Times

भाजपा के विधायक लालाराम बैरवा ने महिला SDM को हड़काया, कहा- नई-नई नौकरी है, बिगाड़ दूंगा

Report Times

Leave a Comment