Report Times
latestOtherआरोपकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविरोध प्रदर्शनसोशल-वायरलस्पेशल

चिड़ावा नगर पालिका में धरना-प्रदर्शन पर पार्षदों की प्रतिक्रिया: सुरेश भूकर के विरोध को बताया चुनावी दांव, चेयरमैन के समर्थन में पार्षदों का बयान

REPORT TIMES : चिड़ावा नगर पालिका में भाजपा नेता सुरेश भूकर के हालिया धरना-प्रदर्शन पर स्थानीय पार्षदों ने प्रतिक्रिया दी है। पार्षद निखिल चौधरी ने अन्य पार्षदों की मौजूदगी में भूकर के प्रदर्शन को सारहीन और आगामी चुनावों को साधने का दिखावा करार दिया है।

यह विवाद नगर पालिका चेयरमैन पद की दावेदारी और स्थानीय राजनीतिक गतिरोध से जुड़ा है। पार्षद निखिल चौधरी ने सुरेश भूकर पर आरोप लगाया कि उनका प्रदर्शन विकास के लिए नहीं, बल्कि व्यक्तिगत राजनीति के लिए था। उन्होंने कहा कि भूकर प्रदर्शन में केवल पद-केंद्रित बातें करते रहे। चौधरी ने इस प्रदर्शन के समय को चुनावी वर्ष का दांव बताते हुए टिप्पणी की कि नकारात्मक राजनीति के दम पर चिड़ावा का चेयरमैन बनना संभव नहीं है।

पार्षद सत्यपाल जांगिड़, निरंजन सैनी, राकेश कुमार, लोकेश कटारिया, रमाकांत, देवेंद्र सैनी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया और पुनीत सहित अन्य की उपस्थिति में दिए गए इस बयान के बाद, पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी ने भी सुरेश भूकर पर हमला किया। सैनी ने भूकर की राजनीति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो चेयरमैन साढ़े चार साल तक भ्रष्ट नहीं थीं, वह चुनावी वर्ष में अचानक भ्रष्ट कैसे हो गईं? सैनी ने इसे चुनावी वर्ष का प्रोपगेंडा करार दिया।

 

Related posts

स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर बनाई उनकी मूर्ति श्री विवेकानन्द मित्र परिषद को सुपुर्द की मूर्ति

Report Times

दिलजीत दोसांझ के डायलॉग पर हनी सिंह बोले

Report Times

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वी सी राज बहादुर का इस्तीफा किया मंजूर

Report Times

Leave a Comment