Report Times
latestOtherकरियरगुजरातटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिस्पेशल

गुजरात में बदल गई कैबिनेट, भूपेंद्र पटेल सरकार के नए मंत्रियों ने ली शपथ..देखिए पूरी लिस्ट

REPORT TIMES : गुजरात कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने गुरुवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब गुजरात में भूपेंद्र पटेल की सरकार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो रहा है. इस मंत्रिमंडल में कुल 25 मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें 3 महिलाओं भी शामिल हैं. इसके साथ जातिगत समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सबसे पहले हर्ष संघवी ने पद और गोपनीय की शपथ ली है. पिछले कैबिनेट में वे राज्य के गृहमंत्री थे. हालांकि इस बार उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है. गुजरात सरकार में हुए इस बदलाव को साल 2027 के विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. भूपेन्द्र सरकार का यह तीसरा मंत्रिमंडल है.

गुजरात कैबिनेट में इन चेहरों को मिली जगह

  1. पुरुषोत्तम सोलंकी
  2. कुंवरजी बावलिया
  3. प्रफुल्ल पानशेरिया
  4. ऋषिकेश पटेल
  5. कानू देसाई
  6. हर्ष संघवी
  7. अर्जुन मोढवाडिया
  8. नरेश पटेल
  9. कांति अमृतिया
  10. प्रद्युम्न वाज
  11. कौशिक वेकारिया
  12. स्वरूपजी ठाकोर
  13. त्रिकम छंगा
  14. जयराम गामित
  15. जीतू वाघाणी
  16. दर्शनाबेन वाघेला
  17. रिवाबा जड़ेजा
  18. पी.सी. बरंडा
  19. रमेश कटारा
  20. ईश्वरसिंह पटेल
  21. मनीषा वकील
  22. प्रवीण माली
  23. प्रद्युम्न वाज
  24. संजयसिंह महीड़ा
  25. कमलेश पटेल

मंत्रियों का कोटा हुआ पूरा

गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं. नियम के मुताबिक कुल सीटों के 15% तक मंत्री हो सकते हैं. इस हिसाब से गुजरात में मुख्यमंत्री के साथ 26 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस नई कैबिनेट शपथ ग्रहण से मंत्रियों का कोटा अब पूरा हो गया है. भूपेंद्र सरकार के इस बदलाव में पहली बार विधायक बनी रिवाबा जड़ेजा को भी मंत्रि बनाया गया है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रवींद्र जडेजा भी शामिल हुए हैं.

हार्दिक पटेल को फिर नहीं मिली जगह

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट के इस्तीफे के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, कि नए विस्तार में हार्दिक पटेल को जगह मिल सकती है. हालांकि इस बार भी उनको मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. कांग्रेस से बीजेपी में गए हार्दिक पटेल अभी अहमदाबाद की वीरमगाम सीट से विधायक हैं. कुछ समय पहले गुजरात के पाटीदार नेता और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने एक कार्यक्रम में हार्दिक के मंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन हार्दिक की ये इच्छा इस बार भी अधूरी ही रह गई है.

Related posts

OMR sheet: फर्जीवाड़ा रोकने को चयन बोर्ड की तैयारी:अभ्यर्थी को ऑनलाइन मिलेगी ओएमआर शीट; चयन बोर्ड ने लागू करने पर मंथन शुरू किया

Report Times

अजय देवगन की शैतान ने मचाया गदर, 150 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Report Times

लावारिश शवों की ऐसी दुगर्ति! अंतिम संस्कार के लिए कचरे की ट्रॉली में ले गए

Report Times

Leave a Comment