Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसूरजगढ़स्पेशल

सूरजगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार: मालिक के घर से 15 लाख के आभूषण चोरी का मामला

REPORT TIMES : पुलिस थाना सूरजगढ़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकान मालिक के घर चोरी करने वाले दो नौकरों को गिरफ्तार किया। चोरों ने करीब 15 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। यह कार्रवाई थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई।

थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी संदीप निवासी वार्ड नम्बर 5 सूरजगढ़ ने रिपोर्ट दी थी कि पूजा के लिए घर में रखे आभूषण निकालने गए तो पता चला कि फर्श में दबे हुए सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। घरवालों और नौकरों से पूछताछ करने पर शक हुआ कि घर में काम करने वाले नौकर कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा ने मिलकर यह चोरी की है। परिवादी के अनुसार करीब 40 लाख रुपए के जेवर चोरी हुए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। गठित टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के चोरीशुदा आभूषण बरामद किए।

ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कृष्ण ,निवासी वार्ड नं. 25, बाईपास चिड़ावा और सियाराम निवासी वार्ड नं. 14 को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा शेष चोरीशुदा माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने सूरजगढ़ पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।

 

Related posts

शादी में हिंदू धर्म के खिलाफ शपथ, कहा- किसी भी हिंदू देवी – देवता को नहीं मानेंगे, विरोध में बंद का आह्वान

Report Times

गणपति के उमड़ रहा आस्था का सैलाब : दरबार का हुआ विशेष श्रृंगार

Report Times

बराती बनकर अफसरों की एंट्री, आयकर विभाग के छापे से हड़कंप

Report Times

Leave a Comment