Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

अश्लील वीडियो बनाकर 4 साल तक विवाहिता के साथ ब्लैकमेल और दुष्कर्म, SP के सामने पीड़िता ने लगाई गुहार

REPORT TIMES : राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ ब्लैकमेल और दुष्कर्म का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शिंभूपुरा गांव के शीशपाल नामक युवक ने पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे चार साल तक ब्लैकमेल किया. उसने न केवल पीड़िता का शारीरिक शोषण किया बल्कि लाखों रुपये भी वसूले. इस घिनौने अपराध में उसके साथी भी शामिल थे जिन्होंने पीड़िता को डराने के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल करने की धमकी दी.

चार साल तक चली ब्लैकमेलिंग की साजिश

पीड़िता ने बताया कि चार साल पहले शीशपाल ने उसके निजी फोटो और वीडियो बनाए. इनके जरिए वह उसे डराता रहा और कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. डर के मारे पीड़िता चुप रही लेकिन जब उसने इस जाल से निकलने की कोशिश की तो शीशपाल ने वीडियो और फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर उसे और डराया. उसने ये सामग्री अपने दोस्तों राजेंद्र और छीतरमल को भी दी जिन्होंने पीड़िता को धमकाकर शोषण की कोशिश की.

परिवार पर भी टूटा कहर

आरोपियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उन्होंने पीड़िता के परिवार को भी नहीं बख्शा. दस से ज्यादा नंबरों से पीड़िता को धमकी भरे मैसेज और अश्लील वीडियो भेजे गए. डर और अपमान से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की लेकिन पति ने उसे समझाया. मगर अपराधियों ने परिवार को कमजोर समझकर दीपावली के दिन पीड़िता के पति पर जानलेवा हमला कर दिया.

एसपी कार्यालय में लगाई गुहार

परिवार ने मारोठ थाने में शिकायत की लेकिन वहां कोई मदद नहीं मिली. हारकर पीड़िता डीडवाना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. वहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने पीड़िता की आपबीती सुनी. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर बलात्कर्म, ब्लैकमेल और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई.

न्याय की उम्मीद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. पीड़िता और उसके परिवार को अब इंसाफ की आस है.

Related posts

किशोरपुरा के युवा भी आए अग्निपथ के विरोध में

Report Times

बेहोशी का इंजेक्शन देकर बदलवाना चाहते बयान, पुलवामा शहीद की पत्नी ने पुलिस पर लगाए आरोप

Report Times

राजस्थान: 10 साल से अपहरण व डकैती मामले में फरार आरोपी को पुलिस गुजरात से किया गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment