Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

पहाड़ से गिरे, पैर तुड़वाए! डेनिस बावरिया हत्याकांड के 3 आरोपी भागने के चक्कर में हुए अपाहिज

REPORT TIMES : राजस्थान के झुंझुनू जिले में हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया के अपहरण, बेरहमी से मारपीट और हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हैरान करने वाली बात यह रही कि गिरफ्तार हुए 5 में से 3 आरोपी पुलिस से भागने की कोशिश में पहाड़ी से गिरकर अपने पैर तुड़वा बैठे और अब ठीक से चल भी नहीं पा रहे. एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने शनिवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया.

‘गड्ढे में गिरे और पैर तुड़वा बैठे’

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से दबोचा था. जब कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने मुख्य आरोपी मंदीप उर्फ मदिया और दीपक मालसरिया के देरवाला की पहाड़ी में छिपे होने की बात कही. जब पुलिस टीम इन तीनों आरोपियों को लेकर पहाड़ी पर पहुंची, तो इन तीनों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. इसी कोशिश में तीनों आरोपी पहाड़ी से नीचे एक गड्ढे में जा गिरे. इस हादसे में एक आरोपी के दोनों पैर टूट गए. जबकि दो आरोपियों का एक-एक पैर टूट गया.

‘पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह’

एएसपी राजावत ने बताया कि डेनिस बावरिया की हत्या के पीछे की मुख्य वजह पुरानी रंजिश है. हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया और दीपक मालसरिया का डेनिस बावरिया के साथ लंबे समय से आपसी झगड़ा चल रहा था. इसी रंजिश के चलते दिवाली के पहले दिन रात को मुख्य आरोपियों ने अपने गुर्गों से डेनिस की रैकी करवाई और फिर उसे अगवा कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अब मुख्य आरोपियों मंदीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, प्रशांत उर्फ पोखर और हितेश मील सहित शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 अलग-अलग टीमें लगाकर लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

फरार आरोपियों की तलाश जारी

एएसपी ने आगे बताया, ‘इस मामले में कुल 12 बदमाश नामजद हैं. गिरफ्तार आरोपियों में कपिल कस्वां (हरियाणा के बादशाहपुर से), राहुल उर्फ राज जाड़ीवाल, ताराचंद मेघवाल, और पंकज जाट (सीकर जिले से) शामिल हैं. मुख्य आरोपी मंदीप उर्फ मदिया (बिसाऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर) और हार्डकोर बदमाश दीपक मालसरिया अभी भी फरार हैं. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.’ पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे हत्याकांड के सभी पहलुओं का खुलासा हो पाएगा.

Related posts

दिव्यांग सहायता शिविर: लोक सेवा ज्ञान मन्दिर की ओर से लगाया गया शिविर, दिव्यांगजनों को दी योजनाओं की जानकारी

Report Times

मकर संक्रांति पर इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, आर्थिक तंगी होगी दूर,

Report Times

दुष्कर्म पीड़िता को बार-बार मेडिकल जांच के नाम पर कर रहे हैं प्रताड़ित

Report Times

Leave a Comment