Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविदेशसोशल-वायरलस्पेशल

भारत से दुबई, फिर US भागा… जोधपुर में डॉक्टर पर फायरिंग करने वाला गैंगस्टर जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार

REPORT TIMES : राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. जग्गा की गिरफ्तारी अमेरिका में हुई है. वह लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए विदेशों से आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा था. जग्गा अमेरिका में रहकर भारत में गैंग की गतिविधियों को निर्देशित कर रहा था. इसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

2017 में डॉक्टर पर की थी फायरिंग

जानकारी के अनुसार, वह 2017 में जोधपुर में डॉक्टर सुनील चचक पर फायरिंग और हत्या की धमकी के मामले में नामजद था. इसके अलावा वाजुद्दीन इसरानी हत्याकांड में भी उसकी संलिप्तता सामने आई थी. राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ जोधपुर के प्रतापनगर और सरदारपुरा थानों में कई प्रकरण दर्ज किए थे, जिनमें न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे.

पहले दुबई फिर, अमेरिका भागा

बाद में वह भारत से फरार होकर पहले दुबई और फिर अमेरिका भाग गया. AGTF राजस्थान की टीम ने उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और उसके विदेशी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई. एजेंसियों के समन्वय से कनाडा, यूके, यूएसए और यूएस बॉर्डर एजेंसी (ICE) को सूचना दी गई, जिसके बाद अमेरिकी एजेंसियों ने उसे डिटेन कर लिया.

वह फिलहाल यूएस पुलिस की हिरासत में है और भारत सरकार उसके डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पूरी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जग्गा से पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों और विदेशों में चल रहे आपराधिक नेटवर्क की जानकारी भी मिलेगी. एजीटीएफ ने बताया कि जगदीप सिंह के खिलाफ BNS की धारा 111 के तहत संगठित अपराध से जुड़े अन्य मामलों में भी प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

यूनियन बैंक का स्थापना दिवस मनाया 

Report Times

ग्रुप सी के पदों पर भर्ती , रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों के लिए करें आवेदन

Report Times

चांदनी चौक के कपड़ा बाजार में लगी आग, 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक; मौके पर फायर ब्रिगेड की 70 गाड़ियां

Report Times

Leave a Comment