Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा में बुधवार को खुल सकेंगे हेयर सैलून !

चिड़ावा। शहरी क्षेत्र में बुधवार को प्रशासनिक आदेश पर रखे जा रहे बन्द के दौरान अब हेयर सैलून खुले रखे जा सकेंगे। सैन समाज के विक्की हर्षवाल दी गई जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में सैन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सन्दीप चौधरी से मुलाकात की और बताया कि समाज की ओर से 40 वर्षों से मंगलवार को अवकाश रखा जा रहा है। अब बुधवार को भी अवकाश होने से दो दिन लगातार अवकाश हो गया। वहीं गुरुवार को बहुत कम लोग कटिंग या सेविंग कराते हैं ऐसे में बुधवार को दुकान खोलने की अनुमति दें। एसडीएम ने व्यापार मण्डलों से सहमति लाने पर इजाजत देने की बात कही। इस पर सभी व्यापार मण्डलों से सहमति लेकर पत्र एसडीएम के सामने पेश किया गया। जिस पर एसडीएम ने बुधवार को हेयर सैलून खोलने की इजाजत दे दी। इस दौरान पवन चांगिल, कल्लू चांगिल, विक्की हर्षवाल,गोविंद हर्षवाल, किशोरी लाल बोल्याण, विकास चांगिल, मुकेश भारतीय, विकास भारतीय, कपिल सेन, मोहनलाल बोल्याण, दीपक चांगिल, पंकज भारतीय, मनोज कालोया, मनीष भारतीय, विशाल चांगिल, आशीष भारतीय सहित सेन समाज के लोग मौजूद रहे।

Related posts

चिड़ावा : भाकपा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Report Times

‘तारक मेहता…’ की बबीता जी ने हाई थाई स्लिट गाउन में दिए ऐसे बोल्ड पोज, तस्वीरें देख ‘जेठालाल’ के भी छूट जाएंगे पसीने

Report Times

वॉट्सऐप के जरिए फ्रॉड, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़ा लिए 6 लाख रुपये

Report Times

Leave a Comment