Report Times
Otherक्राइमछत्तरपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमध्यप्रदेशस्पेशल

छतरपुर : पुलिस ही कर रही खाकी को बदनाम

छतरपुर (मध्यप्रदेश)

प्रांजल भार्गव

बुंदेलखंड में  पुलिस ही खाकी को बदनाम कर रही है। जहां 3 पुलिसकर्मी वर्दी में जुआ देखते, खेलते, दांव लगाते नजर आ रहे हैं। उक्त सारा नज़ारा जुआ खेल रहे लोगों में से ही किसी ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया है।

मामला छतरपुर जिले के बजना थाना क्षेत्र में पदस्थ पुलिस जवानों का है जो थाना प्रभारी के बंगले के पास किसी के मकान में जुआ के फड़ का संचालन कर रहे हैं और साथ ही दांव लगा रहे हैं।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बजना थाने के पुलिस कर्मी बर्दी पहनकर जुआ खेल रहे और दांव लगा रहे हैं। जिनमें से एक दांव लगाता दूसरा बाजी खेलता और तीसरा खड़ा होकर जुए का आनंद लेता हुआ नजर आ रहा है।

यह वीडियो कब और कितने समय और किस दिन का है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते, मगर जो पुलिस कर्मी दिख रहे हैं वह इस समय बजना थाने में ही पदस्थ हैं। तो संभवत: वहीं का और हाल ही का होगा।

देशभक्ति-जनसेवा का नारा देने वाली रक्षक पुलिस ही भक्षक बन जाये तो भला यह नारा कैसे चरितार्थ होगा। पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर अपराधिक कामों संलिप्त रहेगी और गैर कानूनी कामों को बढ़ावा देगी तो फिर भलाबअपराध पर कैसे अंकुश लगा सकता है।

उक्त पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। जहां एस.पी. सचिन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करते ASP द्वारा जांच और दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Related posts

दिल्ली अध्यादेश को राज्यसभा में पेश करना अस्वीकार्य: AAP सांसद राघव चड्ढा का राज्यसभा सभापति को पत्र

Report Times

ईरान ने इजराइल में सोरोका अस्पताल पर बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला, रोते और चिल्लाते दिखे मरीज

Report Times

सचिन पायलट बनें मुख्यमंत्री’ बोले- कांग्रेस MLA वेदप्रकाश सोलंकी

Report Times

Leave a Comment