Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमध्यप्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी : कबीरखेड़ी में जान हथेली पर लेकर लोग पार करते है नाला

पीने का पानी लाने के लिए भी इस नाले के ऊपर जुगाड़ से लगाये गए बिजली के पोल से निकलना पड़ता है

मरीजों को भी खाट पर लेकर निकलते हैं ग्रामीण

ग्रामीण 15 वर्षों से पुलिया के लिए लगा रहे गुहार

शिवपुरी । मध्यप्रदेश

Advertisement

प्रांजल भार्गव

Advertisement

शिवपुरी जनपद पंचायत की एक पंचायत ऐसी भी है जहां लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद विकास कार्य दूर दूर तक नजर नहीं आते और आज भी ग्रामीणों को खतरों से खेलकर एक नाले को पार करना पड़ता है,यह तस्वीर हैरान करने वाली है जिसमे महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे पानी से भरे गहरे नाले को महज बिजली के खम्भे पर चलकर पार कर रहे हैं। यहां पूर्व में एक छोटी बच्ची के साथ हादसा भी हो चुका है और नाला पार करते हुए वह बच्ची पानी में जा गिरी जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया था।

Advertisement

यह तस्वीर शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के कबीरखेड़ी गांव की हें जहां सरपंच सचिव की मनमानी के चलते इस नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं करवाया गया और मजबूरन ग्रामीणों को नाले पर डाले गए। दो बिजली के खम्भों के सहारे यह नाला पार करना पड़ता है। गांव के रामनाथ यादव का कहना है कि पिछले 15 वर्षों मे कलेक्टर से लेकर विधायक और मंत्रियों तक गुहार लगा चुके हैं पर किसी ने भी सुध नहीं ली। जबकि नाले के दुसरी तरफ आठ परिवार निवास करते हैं और कोई अगर बीमार पड़ जाता है तो इस खम्भे के रास्ते से ही गुजरना पड़ता है। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसी खम्भे से गुजरते हैं। यहां तक की सभी महिलाएं बच्चियां भी इसी रास्ते से पानी भरकर लाती हैं। वहीं इस मामले पर शिवपुरी जनपद पंचायत सीईओ गगन वाजपेयी से बात की गई तो उनका कहना है समस्या के समाधान के प्रयास किए जाएंगे। तस्वीरों में अलग अलग परिवारों के घर साफ दिखाई दे रहे हैं अगर जनपद सीईओ अपने एयर कंडीशन लगे आफिस से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत पर नजर करते तो शायद उन्हें पता चलता की हकीकत क्या है। प्रदेश सरकार विकास के चाहे जितने दावे करे पर हकीकत तो सामने आ ही जाती है कबीरखेड़ी के इस गांव की हालत को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाखों करोड़ों रुपये खर्च तो हुए हैं, पर विकास केवल फाईलों मे बंद है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान के प्रमुख मंदिर:खाटू श्यामजी का विशेष श्रृंगार, सांवलियाजी को पहनाया सोने का मुकुट

Report Times

जब देश में बारिश ने मचाया ‘तांडव’, हजारों लोगों की हुई मौत

Report Times

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उदावास मे प्रशिक्षक के आवेदन आमंत्रित

Report Times

Leave a Comment